Tips To Remove Holi Colours: होली (Holi 2023) की हुड़दंग का मजा तब किरकिरा हो जाता है जब घर की दीवारों पर अच्छा-खासा रंग लग जाता है. ये रंग इतने पक्के होते हैं कि एक बार लग जाए तो छूटने का नाम ही नहीं लेते हैं. अगर गलती से घर की सफेद टाइल्स पर रंग जम जाए तो रंग में भंग पड़ जाता है. लेकिन अब आपको इतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसा खास टिप्स (Tips To Remove Holi Colours), जिससे दीवारों पर रंगों को जिद्दी दाग झटपट चलता बनेंगे. आइए जानते हैं..
गुलाल को इस तरह करें साफ
होली के दिन रंग-गुलाल का क्रेज होता है. अगर गलती से सूखा गुलाल आपके घर की फर्श यानी टाइल्स पर गिर जाए तो बिना देरी किए उसे झाड़ू से साफ कर दे. जितनी देर यह रंग जमीन पर रहेगा, उतना ही जमेगा. इसलिए जल्दी से इसे हटा दें.
गर्म पानी का इस्तेमाल, बन जाएगा काम
अगर फर्श पर गुलाल या पक्का रंग लग भी जाए तो भी फिक्र न करें क्योंकि इसका भी उपाय है. एक बर्तन में गर्म पानी लें और रंग वाली जगह लगा दें. थोड़ी देर पानी को वहीं रहने दें और फिर साफ सूती कपड़े से फर्श को रगड़कर साफ कर दें. दाग-धब्बे और पक्का रंग आसानी से गायब हो जाएगा.
टाइल्स सफेद हैं तो ये तरीका आजमाएं
अब अगर घर की टाइल्स सफेद है और उस पर गहरा रंग जम गया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है. चार चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर इसे रंग वाली जगह पर डालकर रगड़ें. इससे सारा रंग साफ हो जाएगा और टाइल्स फिर से चमकने लगेगी.
गीला रंग साफ करने का ट्रिक
अगर घर की फर्श पर गुलाल गिर जाए और फिर पानी के संपर्क में आने के बाद वह गीला होकर जम जाए तो टिश्यू पेपर की मदद से उसे साफ कर लें. इसके बाद एक नींबू को काटकर दाग वाली जगह पर रगड़ें. ऐसा करने से दाग आसानी से मिट जाएगा.
दीवारों की लौटेगी चमक
अब अगर घर की दीवारों पर रंग लग जाए और पूरी तरह पक्का हो जाए तो परेशान होने की बजाय नींबू को रंग वाली जगह रगड़ें. जब रंग हल्का हो जाए तो पानी डाल दें. इससे दाग खत्म हो जाएगा.
सिरका मिटाएगा रंगों के जिद्दी दाग
घर की दीवारों से रंग के दाग-धब्बे हटाने के लिए आप सिरका, बेकिंग सोडा और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और फिर इसे दीवारों पर उन जगह लगाए, जहां रंग लगा हुआ है. इसके बाद स्पॉन्ज से साफ कर दें. दीवार पहले जैसे लगने लगेंगे.
यह भी पढ़ें