Holi 2024 Colors: होली पर कलर उतारने के हैं ये 5 ट्रिक, पक्के से पक्का रंग भी मिनटों में हो जाएगा गायब
Holi 2024 Colors: होली के रंग उत्सव के बाद, पक्के रंगों को उतारना एक बड़ी समस्या बन जाता है. लेकिन, हम आपको बताएंगे 5 आसान ट्रिक्स जो पक्के से पक्का रंग भी मिनटों में गायब कर देंगे. आइए जानते हैं यहां
होली, रंगों का त्योहार, हम सभी को अपनी खुशियों में डूबो देता है. लेकिन होली खेलने के बाद सबसे बड़ी समस्या होती है रंग उतारने की. कुछ रंग इतने पक्के होते हैं कि वे आसानी से नहीं उतरते. जिससे त्वचा को नुकसान भी पहुंच सकता है।. लेकिन, हम आपके लिए लाए हैं 5 सिंपल ट्रिक्स जो पक्के से पक्का रंग भी मिनटों में गायब कर देंगे।. इन टिप्स को अपनाकर आप न सिर्फ रंगों को आसानी से उतार पाएंगे, बल्कि त्वचा चमकदार और खूबसूरत दिखने लगेगा. तो चलिए, जानते हैं उन ट्रिक्स के बारे में..
नारियल तेल या सरसों का तेल
होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर नारियल या सरसों का तेल जरूर लगा लें. ये तेल स्किन पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है, जिससे रंग आसानी से नहीं चिपकता. फिर जब आप रंग उतारेंगे, तो वो बिना किसी मुश्किल के उतर जाएगा. इस तरीके से आप अपनी स्किन को रंगों के नुकसान से भी बचा सकते हैं.
बेसन और दही का पैक
रंग उतारने के लिए बेसन और दही का पैक बहुत कारगर है. बेसन में थोड़ा दही मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे रंग लगी जगह पर लगाएं. 20 मिनट बाद धो लें, रंग आसानी से उतर जाएगा.
नीम्बू का रस
नींबू का रस रंग छुड़ाने का एक बढ़िया उपाय है और साथ ही स्किन को फ्रेश भी रखता है. अगर रंग लग जाए, तो उस जगह पर नींबू का रस लगाइए और कुछ देर बाद धो दीजिए. नींबू का एसिड रंग को आसानी से निकाल देता है और आपकी स्किन को भी साफ और ताजा बनाता है.
चन्दन पाउडर और गुलाब जल
चन्दन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे या शरीर के उस हिस्से पर लगाएं जहां रंग लगा हो. इसे सूखने दें और फिर धो लें. यह आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाएगा और रंग भी आसानी से उतर जाएगा.
आलू की स्लाइस
अगर होली का रंग गहरा लग गया है, तो आलू की स्लाइस से उसे रगड़ें.आलू में नैचुरल ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो रंग को फीका करने में मदद करते हैं. ये तरीका बहुत आसान और प्रभावी है. बस रंग लगी जगह पर आलू को अच्छे से रगड़ें और फिर थोड़ी देर बाद धो लें. इससे रंग हल्का हो जाएगा और आपकी स्किन साफ दिखेगी.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
होली की मस्ती में हो जाएं सराबोर, स्ट्रेस, एंजाइटी और तनाव होगा दूर, मिलेंगी खुशियां ही खुशियां भरपूर