Holi Bhai Dooj 2021: जानिए पर्व का शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा की विधि, इस तरह दिन को बनाएं खास
Happy Holi Bhai Dooj 2021: आज भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने वाला पर्व होली भाई-दूज मनाया जा रहा है. आज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन की रक्षा का वचन देता है. त्योहार के महत्व, शुभ मुहूर्त को जानकर आप भी इसे अच्छी तरह मना सकते हैं.
आज होली के बाद भाई-बहन के बंधन का खास त्योहार होली भाई दूज मनाया जा रहा है. ये खास पर्व होली के अगले दिन मनाया जाता है. आज के दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं. भाई दूज साल में दो बार मनाया जाता है. पहला चैत्र मास में पड़ता है और होली भाई दूज के नाम से जाना जाता है जबकि दूसरा भाई दूज कार्तिक मास में दिवाली के ठीक बाद आता है. होली भाई दूज चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है.
होली भाई दूज की शुभ तिथि होली भाई दूज का शुभ मुहूर्त कल यानी 29 मार्च की रात 8 बजकर 54 मिनट पर शुरू हो गया था और इसका समापन आज शाम 5 बजकर 27 मिनट पर होने जा रहा है.होली भाई दूज का महत्व ये खास दिन बहनों और भाइयों को समर्पित होता है. होली भाई दूज के मौके पर भाई अपनी बहन के घर जाते हैं और दोनों मिलकर इस दिन एक दूसरे की भलाई के लिए पूजा का आयोजन करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, होली के अगले दिन तिलक करने पर भाई को आने वाले संकटों से मुक्ति मिलती है.
होली भाई दूज की पूजा विधि बहनों को चाहिए कि सबसे पहले आज के दिन अच्छे कपड़े पहनें. उसके बाद भाई को घर आने का न्योता दें. घर आने पर भाई का स्वागत सत्कार करें. अब आसन पर बिठाकर उसके माथे पर तिलक लगाएं और मुंह मीठा करें. दोनों एक साथ मिलकर ईश्वर से लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करें. आरती उतारने के बाद बहन भाई को पसंद का भोजन कराएं. भाई को चाहिए कि बहन को उपहार देकर उसकी रक्षा की प्रतिज्ञा ले.
शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए करें हनुमान जी की साधना, होगा फायदा
सफलता की कुंजी: विशेषज्ञता हासिल करना है जरूरी, दें हर पहलू पर ध्यान