नई दिल्लीः होली आने में अभी 5 दिन बाकी हैं लेकिन इसका उत्साह अभी से दिखाई दे रहा है. यूं तो होली रंगों का त्यौहार है लेकिन गुजिया जैसे पकवान इसमें चार चांद लगा देते हैं. लेकिन एक और चीज है जो होली के मजे को दोगुना कर देती है और वो है आपकी म्यूजिक. जी हां, होली स्पेशल म्यूजिक, लोक गीत, फॉक म्यूजिक होली सेलिब्रेशन में चार चांद लगा देते हैं. 2 मार्च को आने वाली रंगों की होली को अगर आप यादगार बनाना चाहते हैं तो अपनी प्लेलिस्ट अपडेट कर लें. चलिए जानते हैं होली स्पेशल गीतों के बारे में जिन्हें अक्सर आप बॉलीवुड फिल्मों में सुनते रहे होंगे.


रंग बरसे-
होली के गीतों की बात हो और रंग बरसे गीत की चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. हर साल होली पर इस गाने को खूब जोर-शोर से गाया-बजाया जाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं सिलसिला (1981) फिल्मों के गाने ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ की. होली के दौरान इस गीत को आपने हर ओर सुना होगा. इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच चल रही ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री मानो इस होली के गीत में चार चांद लगाती है.


होली खेले रघुवीरा अवध में-
‘होली खेले रघुवीरा अवध में’ बॉलीवुड फिल्म बागबान (2003) का एक अन्य पॉपुलर सॉन्ग हैं. इस गाने में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और उनका पूरा परिवार शामिल होता है. इस गाने को अमिताभ बच्चिन ने भी गाया है.


होली के दिन दिल मिल जाते हैं-
ये 1975 में आई सुपरहिट फिल्म ‘शोले’का गाना है. इस फिल्म कि तरह ही ये गाना भी बहुत चला था और आज भी होली पर जगह-जगह सुनाई देता हैं. इसे किशोर कुमार और लता मंगेशकर अपनी मधुर आवाज में गाया था.


बलम पिचकारी-
कुछ समय पहले ही आई रणवीर कपूर और दीपि‍का पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ का ये गाना भी अपनी मजेदार बीट्स की वजह से काफी पॉपुलर है. युवा बच्चे और लड़के इस गाने को होली पर बहुत पसंद करते हैं.


गो पागल-
ये गाना हाल ही में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्म ‘जॉली एल.एल बी 2’ का है. इस गाने में अक्षय कुमार के साथ हुमा कुरैशी का रंग और बाल्टी के साथ पागलपन वाला डान्स दिखाया गाया है, तो होली पर ये गाना एक अलग सा जोश बढ़ा देता है.


डू मी अ फेवर लेटस प्ले होली-
अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म वक्त का ये गाना होली के लिए काफी फेमस है क्योंकि इस गाने में रंगों के साथ-साथ ढ़ोल और नगाड़े भी बजाए गए है तो ये गाना होली के उत्सव में और जान डाल देता है.


इसी के साथ ही होली में लोकगीतों का भी महत्वपूर्ण स्थान है जैसे कि बिहार में होली के दिनों में फगवा गीतों को खूब गाया-बजाया जाता है.