Holi Skin Care Tips: होली के रंग से नहीं होगा आपकी त्वचा को कोई नुकसान, बस खेलने से पहले कर लें ये काम
Holi Beauty Tips: होली के समय त्वचा पर रंग लगने से एलर्जी और रेडनेस आ जाती है. रंगों में मौजूद केमिकल ना सिर्फ स्किन पर बल्कि बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है.
Pre Holi Skin Care Tips: हम सभी होली पर रंगों से खेलना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ लोग खासकर लड़कियां अपनी स्किन को लेकर परेशान रहती हैं. कई बार होली के समय त्वचा पर रंग लगने से एलर्जी और रेडनेस आ जाती है. रंगों में मौजूद केमिकल ना सिर्फ स्किन पर बल्कि बालों के लिए भी नुकसानदायक होता है. इस फेस्टिव सीजन में आप हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं. इससे होली खेलते टाइम ना तो स्किन खराब होने का डर रहेगा और आप रंग के नुकसान से भी बच जाएंगे.
होली के रंग से नहीं होगा आपकी त्वचा को कोई नुकसान
होली से एक रात पहले त्वचा पर तेल की मालिश करें. डिकोलेटेज को हमेशा याद रखें. यह त्वचा को मॉइस्चराइज़ करता है, छिद्रों को कम करने के लिए एक हाइड्रेटिंग टोनर का उपयोग करें, इसके बाद एक मॉइस्चराइजर चेहरे, गर्दन और कानों पर सनस्क्रीन लगाएं. 30+ एसपीएफ़ या अधिक वाली किसी भी चीज़ का उपयोग करें. ध्यान रखें कि आप अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं. परफेक्ट होली पाउट के लिए एक लिप बटर का उपयोग करें जो रूखेपन को रोकने में मदद करता है, उन्हें यूवी किरणों से बचाता है, और रंग को आसानी से दरारों में नहीं जमने देता है. शरीर के तेल या मॉइस्चराइजर का उपयोग करें जो त्वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखेगा क्योंकि यह त्वचा में नमी बनाए रखता है.
त्योहार पर खेलने से पहले कर लें ये काम
होली में खेलते समय नाखूनों की देखभाल भी बेहद जरूरी है. लाइटर नेल पॉलिश के बजाय डार्क नेल पॉलिश बेहतर है क्योंकि यह आपके नाखूनों को नुकसान से बचा सकती है. अपने नाखूनों को छोटा रखें और उन्हें विटामिन ई युक्त नेल लोशन से कोट करें. आप अपने नाखूनों पर संक्रमण और दाग को रोकने के लिए क्यूटिकल ऑयल भी लगा सकते हैं. इसके अलावा होली के दिन पूरे ढके हुए कपड़े पहनें. साथ ही टाइट कपड़े पहनने से परहेज करें. होली खेलने के लिए ऑर्गेनिक रंगों का ही इस्तेमाल करें. इन रंगों को आसानी से छुड़ाया जा सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.