Home Care: बारिश में सीलन के बाद लकड़ी के फर्नीचर में लगी फफूंद, ऐसे करें साफ
Furniture Care Tips: फर्नीचर में मानसून में फफूंद (Fungus In Wooden Furniture) लगने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. आप इन 3 टिप्स को फॉलो करकर अपने घर का फर्नीचर फफूंद से बचा सकते हैं.
Tips To Remove Fungus From Wooden Furniture: फर्नीचर किसी भी घर की एक शोभा होती है. कोई भी अगर आपके घर में एंट्री ले रहा है तो वे सबसे पहले आपके घर का फर्नीचर ही देखेगा. बारिश का मौसम ऐसे तो बड़ा सुहावना होता है लेकिन बारिश के समय नमी और सीलन (Damp Smell) की वजह से लगे फफूंद से पूरा का पूरा फर्नीचर (Fungus On Wooden Furniture) खराब कर जाता है. फर्नीचर से फफूंद हटाने के उपाय ऐसे तो आपको बहुत मिल जाएंगे . सबसे ज्यादा जो बात निकलकर आती है वो होती है फर्नीचर को गीला होने पर धूप में सुखाने की. लेकिन यहां एक दिक्कत रहती है कि अगर फर्नीचर को सही प्रकार से सुखाया ना गया तो उनमें फफूंदी लगने के चांस ज्यादा बढ़ जाएंगे.
हम आपकी इस समस्या को इस आर्टिकल के जरिए सुलझाएंगे और बताएंगे कि आप इन 3 टिप्स को फॉलो कर अपने घर का फर्नीचर फफूंद से बचा सकते हैं.
फर्नीचर को फफूंद से बचाने का सबसे बेस्ट तरीका है तेज और कड़ी धूप में रखना और तब तक रखें जब तक आपका फर्नीचर पूरा सूख नहीं जाएं. यह सबसे पुराना और सबसे बेस्ट तरीका है फर्नीचर को फफूंद से बचाने का.
नारियल की झाडू का प्रयोग कर के फर्नीचर से फफूंद को अच्छी तरह से झाड़ें. झाड़ने से क्या होगा कि जो भी गंदगी जमा होगी वो बाहर आ जाएगी और फिर आप देखेंगे कि फर्नीचर पर हल्का सफेद रंग का दाग रह गया है. इस दाग को हटाने के लिए एक गीले कपड़े का प्रयोग करें जो सिरके में डूबा हुआ हो. उससे आप फर्नीचर को पोंछ सकते हैं.
फफूंद से छुटकारा पाने का एक और सबसे बढ़िया उपाय है कि नींबू के रस और पानी में रूई भिगोएं और उससे फर्नीचर पोछ लें जिससे फफूंद दोबारा नहीं आएगी. और फिर इसे धूप में रख दें.
आप इन टिप्स को फॉलो करकर अपने फर्नीचरो को फफूंद से बचा सकते है. यह सब देसी नुस्खे है जिनका जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है.
भद्दी लगती है डबल चिन तो इन मेकअप टिप्स से छुपाएं
आज हरियाली तीज के खास मौके पर बनाएं बासुंदी की खास डिश! जानें इसे बनाने का तरीका