Home Decor: गर्मियों में इन डेकोर टिप्स के जरिए आप अपने घर को बना सकते हैं हवादार और ठंडा
Home Décor: बार बार पैसे खर्च कर के ठंडियों का मजा लेने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, आप इन टिप्स के जरिए अपने घर को ही हवादार और ठंडा बना सकती हैं.
गर्मी के मौसम में इच्छा होती है कि किसी ठंडी जगह पर लाॅन्ग विकेंड के लिए भाग जाए. पर ऐसा हमेशा करना मुमकिन तो नहीं है ना. जी हां, हर बार इतने पैसे खर्च कर के आप गर्मी से नहीं बच सकते. पर हमारे बताए कुछ टिप्स के जरिए आप अपने घर को ही कुछ अलग लुक, ठंडा और हवादार बना दें तो. जी हां, फिर तो आपको कहीं बाहर जानें की जरूरत ही नहीं होगी.
अपने फर्नीचर और सजावट में बदलाव न केवल आपके घर को नया लुक देगी बल्कि रोशनी और हवादार भी बना सकती है. आपके घर में किए गए छोटे छोटे बदलाव घर को कैसे खुशनुमा बना सकती हे आइए जानें.
बालकनी या गार्डन एरिया
आप अपने बालकनी या गार्डन एरिया में कुशन, छोटी टेबल के साथ एक अच्छा सेटअप बनाएं और इनडोर आउटडोर लाइफस्टाइल को दोस्तों और परिवार के साथ इस रिफ्रेश पल को एन्जवाॅय करें.
विंडो सीटिंग
अपनी घर की खिड़कियों पूरी तरह खाल दें और उसके आसपास बैठने की जगह बनाएं. अपने खिड़की के पर्दों को गर्मी के मौसम के अनुसार बदल कर आसपास कुशन लगा दें. इस लुक को और भी अच्छा बनाने के लिए इंडोर प्लांट भी लगा सकते हैं.
चौड़े दरवाजे का करें चुनाव
यदि आप भी नया घर बना रहे हैं तो इस बात का जरूर ख्याल रखें कि चैड़े दरवाजे का चुनाव करें. इससे हवा घर में आराम से पा होगी. जिससे वातावरण शुध बना रहेगा.
हैंगिंग पाॅट्स
आपके प्लेस को और भी प्राकृतिक और ताजा बनाने के लिए आप घर के अंदर और चारों ओर पत्तेदार पौधे लगाएं. अपने लिविंग एरिया में हैंगिंग पाॅट्स के साथ ट्रांसपैरेंट पर्दे का इस्तेमाल करें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:Good News: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में अब नहीं लगेगा समय, जानें भारत में कौन सी दवाई हुई लाॅन्च