Cactus Plant for Home Decor: कई बार लोगों को घर में इंडोर प्लांट लगाने का शौक होता है लेकिन उनके पास उनकी देखभाल का समय नहीं होता है. ऐसे में आप अपनी इच्छा को पूरी कर सकते हैं. आप घर में Cactus प्लांट लगा सकते हैं. इस प्लांट की खास बात ये हैं कि यह घर को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ बेहद कम देखभाल में ग्रो कर जाता है. आजकल बहुत सी नर्सरी में कैक्टस प्लांट मिलते हैं जिसे खास तौर पर घरों की सजावट के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है.


Cactus प्लांट को लगाने का तरीका
कैक्टस प्लांट की खासियत यह होती है कि यह बिना देखभाल के भी अच्छी तरह से ग्रो कर सकता है. यह सूरज की तेजी रोशनी में ग्रो करता है और इसके पानी की भी बहुत कम आवश्यकता होती है. इस पेड़ को लगाने में आपको ज्यादा परेशानी भी नहीं होती है. केवल आपको एक गमला लेना और उसमें गीली मिट्टी भर देनी है. इसके बाद उसमें कैक्टस प्लांट लगाना है और ऊपर तक मिट्टी भर देना है. इसके बाद आप इसमें जहां अच्छी धूप आती हो उस जगह रख दें.


ध्यान रखें कि हफ्ते भर में एक बार इसे जरूर पानी दें. इसके साथ ही कुछ समय के बाद इसकी कटाई भी करते रहे जिससे यह बहुत ज्यादा बड़ा न हो जाए. आजकल बहुत सी नर्सरी में अलग-अलग तरह के कैक्टस प्लांट मिलते हैं तो खासतौर पर घर की सजावट के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं.अब हम आपको 5 ऐसे कैक्टस प्लांट्स के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से घर पर लगाकर अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं-



  • पिनकुशन कैक्टस- पिनकुशन कैक्टस के फूल बहुत मुलायम होते हैं. यह हमेशा झुंड में उगते हैं. इस पौधे की सबसे खास बात है कि इसे किसी तरह के देखभाल की जरूरत नहीं है.

  • बिवेयर टेल कैक्‍टस- बिवेयर टेल कैक्‍टस पूंछ की तरह दिखता है. इसमें फूल भी उगते हैं.

  • बॉल कैक्‍टस- यह कैक्‍टस देखने में बॉल की तरह लगते हैं और इसमें बहुत सारे कांटे होते हैं. यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. उन्हें सीधे सूरज की रोशनी में नहीं रखना चाहिए. इससे आप थोड़ी धूप से दूर खुली जगह पर रखें.

  • फेयरी कैसल- यह कैक्‍टस फेयरी टेल के महल की तहत दिखाई देती है.  इन्हें घर के बगीचे में या गमले दोनों जगह पर लगाया जा सकता है.

  • हावर्थिया कैक्‍टस जिबरा- आप इसे घर के कमरे में भी आसानी से उगा सकते हैं क्योंकि इसे बेहद कम Sunlight की जरूरत होती है. इसके साथ ही इसे कम देखभाल और पानी की भी आवश्यकता होती है. 


यह भी पढ़ें-


Health care tips: अब समर बॉडी गोल्स के लिए जिम जाने की ज़रुरत नहीं, घर पर रह कर भी कर सकते हैं वर्कआउट


Kitchen Hacks: वीकेंड पर खाना है कुछ चटपटा तो घर पर बनाएं दही वड़ा चाट, जानें इसकी आसान रेसिपी