Hair Care: गर्मी में बालों को टूटने से बचाएं, इन नेचुरल चीजों से करें कंडीशनिंग
Hair Conditioning: बालों को टूटने और झड़ने से बचाने के लिए कंडीशनिंग जरूरी है. आप घरेलू चीजों से भी बालों की डीप कंडीशनिंग कर सकते हैं. इससे बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी.
Home Made Hair Conditioner: गर्मी में बालों का झड़ना और उलझना सबसे ज्यादा परेशान करता है. गर्मी में पसीना और धूप में ये समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में आपको बालों की देख-भाल करना बहुत जरूरी है. बालों को सही समय पर शैंपू करें, सही तरह के कंघी करें और सबसे जरूरी है बालों की कंडीशनिंग. आप शैंपू करने से पहले बालों में तेल लगाएं या फिर किसी घरेलू कंडीशनिर से बालों की कंडीशनिंग जरूर करें. इससे बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाएगी. आज हम आपको ऐसे होम मेड कंडीशनर बता रहे हैं जो आपके बालों के झड़ने की समस्या को दूर करेंगे.
1- नारियल तेल- बालों की कंडीशनिंग के लिए नारियल का तेल सबसे अच्छा है. नारियल के तेल में ऐसे कई तत्व होते हैं जो बालों को हेल्दी बनाते हैं. नारियल के तेल में लॉरिक एसिड काफी होता है जो बालों को पोषण देता है और फ्रीज़ी बालों को कम करता है. कोकोनट ऑयल में विटामिन और फैट होता है जो बालों में ग्लो लाता है. इससे डैंड्रफ की समस्या दूर होती है.
2- ऑलिव ऑयल- बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें. इससे डैंड्रफ और फ्रीज़ी बालों की समस्या दूर होती है. ऑलिव ऑयल लगाने से बाल सिल्की और मुलायम बनते हैं.
3- मेयोनीज़- आपने खाने में मायोनीज़ का इस्तेमाल कई बार किया होगा, लेकिन बालों की कंडीशनिंग में भी मायोनीज़ मदद करता है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं. इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन होता है जिससे बालों की अच्छी ग्रोथ होती है और डीप कंडीशनिंग होती है.
4- शहद- शहद बालों और त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. शहद में प्रोटीन होता है जो बालों को मजबूत बनाता है. बालों पर शहद लगाने से बालों के टूटने और झड़ने की समस्या कम होती है. बालों के लिए शहद एक अच्छा कंडीशनर है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: साबुन या फेसवॉश नहीं इन घरेलू चीजों से धोएं अपना चेहरा, एकदम खिल उठेगा