गर्मी में होठों का इलाज, लगाएं ये फ्रूट लिप मास्क
क्या आप भी फटे हुए लिप्स से परेशान है? तुरंत अपनाएं यह घरेलु नुस्खा और पाएं फर्क कुछ ही दिनों में.
गर्मियों में अक्सर सभी के होंठ रूखे- रूखे से होने लगते है. ऐसे में होंठों के रूखेपन के कारण खून भी निकलने लगता है. दरअसल यह गर्मी और डिहाइड्रेशन के वजह से होता है. जब शरीर में पानी की कमी हो जाती है तो होंठ रूखे होने लगते है. ऐसे में होंठों का सही तरह से ख्याल रखना बहुत जरुरी है. गर्मी के मौसम में आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए. डाइट में पानी वाले फल और सब्जियों को शामिल करें, ताकि आपके शरीर में पर्याप्त मात्रा में पानी हो और पानी की कमी महसूस न हो. ऐसे में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के साथ ही लिप केयर भी जरुरी है जो आपके लिप्स को मॉइस्चराइस करे और उन्हें ड्राई होने से बचाए. जैसे आप फेस को ग्लोइंग और मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करते हैं बिलकुल उसी तरह आप लिप्स को ड्राई होने से बचाने के लिए और मॉइस्चराइज़्ड रखने के लिए लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकते है. वैसे तो लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन उनका कोई ख़ास असर नहीं हो पाता है. इस परिस्थिति में घरेलू उपाय ही सबसे सरल और असरदार साबित होते है. आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि किन घरेलू उपायों से लिप्स को ड्राई होने से बचाया जा सकता है और किस तरह आप घर पर लिप मास्क तैयार कर सकते हैं.
1- एवोकाडो लिप मास्क- यदि आपके लिप्स डिहाइड्रेशन के कारण फट रहे है तो यह मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट लिप मास्क साबित हो सकता है क्योंकि एवोकाडो में विटामिन और खनिज की मात्रा अधिक होती है जो करेगा आपके होंठों को हाइड्रेट और सारी परेशानियों को दूर.
सामग्री
2 चम्मच घिसा हुआ एवोकाडो
1 चम्मच शहद
कैसे बनाएं
एक कटोरी लें उसमें 1 पके हुए एवोकाडो को अच्छे तरह से मैश कर लें. अब इसमें 1 चम्मच शहद डालें और मिला लें. इसे अपने होंठों पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट तक लगे रहने दें. अब टॉवल से होठों को साफ कर लें.
2- खरबूज लिप मास्क- यदि आपके लिप्स टैन हो चुके है और आप टैनिंग हटाने का उपाय ढूंढ रहे है तो यह लिप मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट लिप मास्क साबित हो सकता है. दरअसल खरबूज में एंटीऑक्सिडेंट्स तत्त्व पाएं जाते हैं जो टैनिंग को हटाने में काफी असरदार साबित होते है.
सामग्री
3 बड़े पीस खरबूज
2 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच दही
कैसे बनाएं- एक कटोरी में खरबूज को पीसकर डालें या मैश कर लें. अब इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालें और 1 चम्मच दही डालें. सभी चीजों को अच्छे तरह से मिक्स कर लें. इसे होठों पर लगाएं और 10 मिनट बाद टॉवल से अपने होठों को साफ़ कर लें.
पपीता लिप मास्क- यदि आप अपने लिप्स को सॉफ्ट और स्मूथ बनाना चाहते है तो यह मास्क आपके लिए सबसे बेस्ट लिप मास्क साबित हो सकता है. पपीता में कुछ पोषक तत्त्व मौजूद होते हैं जो न सिर्फ आपके होठों को कोमल बनाते है बल्कि होठों का कालापन भी दूर कर देते है.
सामग्री
2 पीस पपीता
1 चम्मच शहद
कैसे बनाएं- एक में पपीता के पीस को अच्छे तरह से मैश कर लें. अब इसमें 1 चम्मच शहद मिलाएं. दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और होठों पर लगा लें. 15 मिनट बाद स्क्रब की तरह उसे साफ कर लें. गर्मी में ये फ्रूट मास्क गर्मी और धूप से आपके लिप्स को बचाने में मदद करेगें.
ये भी पढ़ें: गर्मियों में करें कोल्ड फेशियल, चेहरे पर आएगा निखार