How to get Rid of Rats and Lizards from Home: घर में चूहे, कॉकरोच, मच्छर और मक्खी होना आम बात है. वहीं अगर ये घर में होते हैं तो किसी को पसंद नहीं होता है. इसके अलावा परेशानी तब बढ़ जाती है जब इनका आतंक घर में बढ़ जाता है. वहीं चूहे तो घर में कई चीजों का नुकसान भी करते हैं. कई तरह के उपाय के बाद भी क्भी-कभी इन चीजों से छुटकारा नहीं मिलता है. ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम यहां आपको ऐसे टिप्स बताएंगे जिनसे आपको छिपकली, मक्खी और चूहें जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएंगा. चलिए जानते हैं.


चूहों को भगाने के उपाय


यदि आप घर में चूहों से परेशान हो तो पिपरमिंट के कुछ टुकड़ों को घर और किचन के कोनों में रख दें क्योंकि चूहे पिपरमिंट की गंध से दूर भागते. वहीं अगर आप अपने किचन में पिपरमिंट रख देते हैं तो चूहे आपको कभी भी किचन में नहीं दिखेंगे. वहीं अगर ऐसा करने के बाद भी चूहे आते हैं तो लगातार 4-5 दिन ऐसा करें. ऐसा करने से चूहे हमेशा के लिए आपके घर को अलविदा कह देंगे.


मक्खी भगाने के उपाय


मक्खी से छुटकारा पाने के लिए आप सबसे पहले इस बात का ध्यान जरूर दें कि घर के दरवाजे बंद रखें, इसके अलावा घर की साफ सफाई रखें. इसके अलावा आप किसी भी तरह के तेज गंध वाले तेल में रूई को भिगों ले और इसे दरवाजों के पास रख दें. ऐसा करने से मक्खियां दूर भाग जाएंगी.


छिपकली भगाने का तरीका


घर में छिपकलियों को भगाने के लिए आप मोर के तीन से चार पंखों को दीवारों पर चिपका दें क्योंकि मोर छिपकलियों को खा जाते हैं.इसलिए छिपकलियां मोर पंखों से दूर भागती हैं. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें


Kitchen Hacks: इस तरह नाश्ते में बनाएं Pizza Sandwich, सभी को आएगा पसंद


Kitchen Hacks: घर आए मेहमानों को करना हो इंप्रेस तो इस तरह झटपट बनाएं Chili Paneer, जानें ये आसान रेसिपी