प्रोबायोटिक्स कई तरह से आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. ये आपको विभिन्न विभिन्न पाचन समस्याओं से लड़ने में मदद कर सकते हैं. एसिड रिफ्लक्स में भी प्रोबायोटिक्स से फायदा होता है. एसिड रिफ्लक्स पेट से जुड़ी एक समस्या है जिसमें पेट में मौजूद एसिड आपकी आहार नली में ऊपर की तरफ आ जाता है. आमतौर पर पेट में एसिड की मात्रा बढ़ जाने के कारण ऐसा होता है.
मोटापा, धूम्रपान, अनियमित खानपान, बहुत अधिक कैफीन की खपत, कम शारीरिक गतिविधि एसिड रिफ्लक्स को बढ़ावा देती हैं. इस स्थिति से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए अक्सर कई घरेलू उपचार की सिफारिश की जाती है. एसिड रिफ्लक्स से लड़ने के लिए सुझाए गए प्रभावी घरेलू उपचारों में से एक है कि आप अपने आहार में प्रोबायोटिक्स शामिल कर लें.
कुछ बैक्टीरिया जैसे प्रोबायोटिक्स आदि हमारी सेहत के लिए लाभदायक भी हैं. जिनके सेवन से आप का पाचन स्वास्थ्य पहले से अधिक बेहतर हो सकता है. बहुत से ऐसे खाद्य हैं जो प्रोबायोटिक्स से भरपूर हैं. माइक्रोबायोटा व गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल माइक्रोबायोटा, वे सूक्ष्म जीव है जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है. ये पाचन तंत्र में मौजूद सूक्ष्म जीवों के पोषण के लिए बेहद जरूरी हैं.
प्रोबायोटिक्स पाचन तंत्र में अच्छे बैक्टीरिया की संख्या में वृद्धि और भोजन को बेहतर तरीके से पचाने में मदद करता है. दूध-दही जैसे डेयरी उत्पाद चुनने के लिए कुछ अच्छे विकल्प हैं. प्रोबायोटिक्स पेट में बैक्टीरिया का स्वस्थ संतुलन बनाए रखने में मदद करते हैं. इन्हें अपने आहार में जोड़ने से दस्त के इलाज में भी मदद मिल सकती है. अध्ययनों के अनुसार यह दस्त की गंभीरता को कम करता है.
अध्ययनों से यह भी पता चलता है कि प्रोबायोटिक्स आपके मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं. यदि आप के पाचन तंत्र की सेहत कुछ ज्यादा ही खराब है और आप को पेट दर्द, उल्टियां व गैस आदि लक्षण दिखते हैं तो प्रोबायोटिक्स आप की बहुत मदद कर सकता है.