हर कोई सुंदर लड़कियों को पसंद करता है और अगर सुंदरता कोरियन लड़कियों जैसी हो तो हर तरफ चर्चे होते हैं, कोरियन लड़कियों की स्किन बहुत सॉफ्ट और चमकदार होती है. क्योंकि ये लड़कियां हमेशा नेचुरल चीजों से ही अपनी स्किन का ख्याल रखती हैं, उनके स्किन रूटीन में ऐसी चीजें होती हैं जिससे चेहरा क्लीन, टोन और मॉश्चराइज रहता है. ये लड़कियां जिन चीजों का प्रयोग करती है उसमें कई ऐसे गुण होते हैं जिनसे स्किन समस्याओं को दूर किया जा सकता है. तो आइए हम आपको बताते हैं वो चीजें कौन कौन सी हैं.


चावल का पानी
चीन और कोरिया में फर्मेंटेड राइस स्किन केयर रूटीन के मुख्य इंग्रेडिएंट्स माने जाते हैं. यह डैमेज स्किन को ठीक करता है, साथ ही, कोलेजन के उत्पादन में भी बढ़ावा देता है और अन्य स्किन प्रॉब्लम से भी बचाता है, इसके लिए चावल को पानी में उबाल लें और फिर उसे छान लें. अब इस पानी (मांड) को एक स्प्रे बॉटल में भरकर रख लें, इसे 2 से 3 दिन तक फॉर्मेट होने के लिए छोड़ दें.


ग्रीन टी
एंटी एजिंग, एक्ने और अन्य स्किन प्रॉब्लम से बचने के लिए ग्रीन टी बेस्ट इंग्रेडिएंट माना जाता है. कोरियन लड़कियां ग्रीन टी का इस्तेमाल अलग-अलग तरीके से करती हैं। इसमें मौजूद औषधीय गुण त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कप पानी गर्म करें और उसमे ग्रीन टी को उबाल लें. फिर ग्रीन टी को ठंडा होने दें और फिर फेस वॉश करने के बाद इस पानी से अपने चेहरे को रिंस करें.


फेस मास्क
चावल ना सिर्फ डेड स्किन हटाता है बल्कि त्वचा की रंगत को भी निखारता है. इसके लिए आप चावल का आटा और एलोवेरा जेल यूज कर सकते हैं. दोनों ही इंग्रेडिएंट्स का मिश्रण लें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं, 20 मिनट बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें.


टॉवेल 
यह आसान स्किन केयर त्वचा को क्लीन करने के लिए बेस्ट माना जाता है. इसके लिए एक सॉफ्ट टॉवेल का इस्तेमाल करें  टॉवेल को गर्म पानी में डिप कर दें और उसे अच्छी तरह निचोड़ लें. अब इससे त्वचा को एक्सफोलिएट करें, यह चेहरे की डीप क्लीनिंग के लिए अच्छा होता है. कोरियन लड़कियां इसे फॉलो करती है.


ये भी पढ़ें:हो जाएं सावधान, ये आदतें बढ़ा देगीं आंखों के पास झुर्रियां