Clove Cure Dry Cough: बारिश में सर्दी-खांसी बहुत परेशान करती है. जुकाम को रोकने के बाद कफ और खांसी परेशान करती है. ऐसे में दवाओं से कई बार इतना असर नहीं होता है जितना घरेलू उपाय करते हैं. अगर आपको खांसी बहुत ज्यादा हो रही है तो आप लौंग का उपयोग कर सकते हैं. लौंग में शहद मिलाकर खाने से खांसी में बहुत आराम मिलता है. आप बच्चों को सुबह शाम और दोपहर लौंग और शहद खिला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे बनाएं शदह और लौंग और कैसे करें इसका सेवन.


खांसी में खाएं शहद और लौंग
खांसी होने पर आप बच्चे को शहद और लौंग खिलाएं. इसके लिए 7-8 लौंग लेकर तवे पर हल्का गर्म कर लें. हल्का ठंडा होने पर लौंग को बारीक पीस लें. अब इसे किसी कटोरी में डालकर इसमें 3-4 चम्मच शहद डाल दें. अब इसे हल्का गरम कर लें. अब आप इसे सुबह, शाम और दोपहर एक-एक चम्मच खाएं. इससे खांसी में तुंरत आराम मिलेगा. आप सिर्फ 1-2 दिन इसे पीएं इससे गले में बहुत रिलीफ मिलेगा. 


लौंग के फायदे
1- लौंग में ऐसे कई तत्व होते हैं जो सूजन को कम करते हैं. इसमें एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन को कम करते हैं. इससे गठिया जैसे बीमारी दूर होती है. 
2- लौंग में यूजेनॉल एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट है. इसमें पाए जाने वाले फी रेडिकल्स हार्ट, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे को कम करते हैं. 
3- लौंग खाने से पेट के अल्सर का खतरा कम होता है. ये पेट की परत की रक्षा करते हैं. लौंग बलगम को गाढ़ा करता है जिससे अल्सर का खतरा कम हो जाता है. 
4- लौंग खाने से पेट फूलने और गैस की समस्या कम होती है. यह पाचन तंत्र में मौजूद एंजाइमों के उत्पादन को बढ़ावा देकर पाचन को बढ़ावा देने में मदद करते है. 
5- माउथ हेल्थ में सुधार के लिए आप लौंग का सेवन कर सकते हैं. लौंग मसूड़ों की बीमारियों, प्लाक या बायोफिल्म की बीमारी को दूर करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Tips To Increase Immunity: बॉडी को बीमारी से लड़ने के लिए तैयार करते हैं ये विटामिन्स, जानिए फायदें