काले अंडर आर्म्स से झेलनी पड़ती है शर्मिंदगी, इन घरेलू उपायों से हो जाएंगे गोरे
अगर आपको काले और डार्क अंडरआर्म्स की वजह से शर्म आती है तो आप इन घरेलू उपायों को अपना कर अपने अंडरआर्म्स को एकदम गोरा बना सकते हैं.
गर्मियां आते ही स्लीवलेस कपड़े पहनने का मन करता है, लेकिन कुछ लोगों के अंडरआर्म्स काफी डार्क होते हैं जिसकी वजह से वो स्लीवलेस कपड़े पहनने से कतराते हैं. कई बार लड़कियों को इस वजह से परेशानी भी उठानी पड़ जाती है. अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने के लिए आप कुछ घरेलू उपाय अपना सकती हैं. इससे आपके डार्क अंडरआर्म्स भी एकदम गोरे हो जाएंगे. जानिए कैसे.
1- नींबू- नींबू एक नैचरल ब्लीच की तरह काम करता है, जो डार्क स्किन को थोड़ा लाइट कर देता है. नींबू के इस्तेमाल से डेड स्किन भी साफ हो जाती है. अगर आपके अंडरआर्म्स डार्क हैं तो आपको नियमित रुप से नींबू का रस लगाना चाहिए और थोड़ी देर बाद इसे ठंडे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें. आपको 10 दिन में फर्क दिखने लगेगा.
2- आलू- नेचुरल ब्लीच के लिए लोग कच्चे आलू का भी इस्तेमाल करते हैं. आलू में नैचरल ब्लीच पाया जाता है जो अंडरआर्म्स के रंग को हल्का कर देता है. आलू लगाने से खुजली में भी आराम मिलता है. कालेपन को दूर करने के लिए आप आलू की पतली स्लाइस उस हिस्से पर रख लें. आप चाहें तो आलू का जूस निकालकर इसे 10-15 मिनट के लगा सकती हैं. जल्दी असर के लिए इसे दिन में 2 बार लगा लें.
3- एपल साइडर विनेगर- सेब के सिरके में एसिड्स होते हैं जो डेड सेल को हटा देता है. इसे अच्छे डिसइंफेक्टेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए बेकिंग सोडा में 2 चम्मच विनेगर मिला लें और अंडरआर्म्स में लगा लें. 10 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
4- ऑलिव ऑयल- आप कालापन दूर करने के लिए ऑलिव ऑइल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच ऑलिव ऑयल में ब्राउन शुगर मिला लें और इसे 2 मिनट तक स्क्रब करें और 5 मिनट बाद इसे पानी से धो लें. आपको सप्ताह में 2 बार इसे इस्तेमाल करना है.
5- एलोवेरा- गर्मी में एलोवेरा बहुत फायदेमंद होता है. आप रोजाना ऐलोवेरा जेल से मसाज करें. एलोवेरा जेल अंडरआर्म्स पर लगाने से कालापन धीरे-धीरे दूर हो जाएगा. आप जेल को 15 मिनट तक रखें उसके बाद धो लें. एलोवेरा जेल नैचरल एक्सफॉलिएटर है जिससे डेड स्किन निकल जाती है.
ये भी पढ़ें: इस तरह करें गर्मियों में बालों की देखभाल, बाल बनेंगे शाइनी