Dry Skin Problem: सर्दियां आते ही रूखी और बेजान त्वचा की वजह से लोग परेशान रहते हैं. चाहे कितनी भी क्रीम या मॉइस्चराइजर लगा लो, थोड़ी देर बाद स्किन ड्राई हो जाती है. इसकी बड़ी वजह कम पानी पीना, गर्म चीजों का सेवन ज्यादा करना और गर्म पानी से नहाना है. इसके चलते शरीर में पानी की कमी होने लगती है और नमी कम हो जाती है. वहीं दिवाली के बाद बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी त्वचा प्रभावित होने लगती है. ऐसे में बदलते मौसम में त्वचा का खास ख्याल रखना चाहिए. त्वचा में ड्राइनेस बढ़ने से रेडनेस, पिगमेंटेशन और कई दूसरी समस्याएं बढ़ जाती हैं. इन तमाम समस्याओं से बचने का एक बड़ा असरदार उपाय हम आपको बता रहे हैं, जिससे आपकी त्वचा हेल्दी और एकदम खिली-खिली मुलायम रहेगी.


सॉफ्ट स्किन के लिए लगाएं एलोवेरा जेल 


सर्दियों में त्वचा ड्राई होने लगती है वहीं प्रदूषण के कारण भी चेहरे पर जलन बढ़ जाती है. ऐसे में आप रोजाना एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी. फेस पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है और जलन शांत होती है. आप ऐलोवेरा जेल को रात में फेसपर लगाकर सो जाएं और सुबह पानी से मुंह धो लें. इससे आपको कुछ दिनों में ही ग्लो मिलने लगेगा. बालों पर भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बाल मुलायम और हेल्दी बनते हैं. 


एलोवेरा जेल के अन्य फायदे



  1. फेस पर एलोवेरा जेल लगाने से झुर्रियां दूर हो जाती हैं. इससे चेहरे पर उम्र नहीं झलकती. एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जिससे रिंकल्स को दूर करने में मदद मिलती है. रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है.

  2. अगर चेहरे पर दाग-धब्बे हो रहे हैं तो एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे दाग साफ हो जाते हैं. एलोवेरा लगाने से पिंपल के दाग, स्किन टोन या झांईं की समस्या भी कम हो जाती है. 

  3. एलोवेरा जेल को क्लींजर और मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे त्वचा को साफ करने और मेकअप को हटाने में मदद मिलती है. ये एक नेचुरल मेकअप क्लीनर है, जो त्वचा को अंदर से चमकदार बनाता है.

  4. कील मुहांसों की समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल रामबाण इलाज है. एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है, जिससे मुंहासों की समस्या कम होती है. एलोवेरा जेल स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है.


ये भी पढ़ें: Sweets: किडनी- लिवर फेल कर सकती हैं मिलावटी मिठाईयां, ऐसे होता है नुकसान