आजकल की लाइफस्टाइल में केमिकल्स का उपयोग बहुत बढ़ गया है. खान-पान से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट हर चीज में मिलावट होने लगी है. ऐसे में कैमिकल वाले प्रोडक्ट लगाने से स्किन और चेहरा खराब हो जाता है. शुरुआत में आपको भले ही इस तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करने से फायदा हो लेकिन कई बार बाद में इनके साइड इफेक्ट नज़र आते हैं. यही वजह है कि आजकल ज्यादातर लोग नेचुरल प्रोडक्ट और घरेलू उपायों को अपनाकर अपनी स्किन का ख्याल रखना चाहते हैं. आज हम आपको ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं. इनसे आप बिना किसी कैमिकल के नेचुरल तरीके से अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं. आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा.
1- दही और हल्दी पैक- अपनी खूबसूरत त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको चेहरे पर दही और हल्दी से बना पैक लगाना चाहिए. जब भी आपकी स्किन डल होने लगे. आप इस पैक को लगा सकती हैं. दही और हल्दी वाला ये फेसपैक आपकी रंगत में निखार लाएगा और त्वचा खूबसूरत हो जाएगी.
2- नारियल तेल से हटाएं मेकअप- आपको अपनी त्वचा को साफ रखना बहुत जरूरी है. इसके लिए जब भी आप मेकअप करें रात में सोते वक्त उसे जरूर हटा लें. मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर प्रोडक्ट मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग जो नेचुरल चीजों को महत्व देते हैं मेकअप रिमूव करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं. आप सोते वक्त नारियल का तेल लगाकर कॉटन की मदद से चेहरे को साफ कर लें. फेस को कुछ मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर गीले टॉवल से हल्के हाथों से चेहरा पोछ लें. इससे आपकी स्किन क्लीन और हाइड्रेट रहती है.
3- नारियल और अरंडी के तेल से करें बालों की मसाज- खूबसूरत बालों का राज है नारियल और अरंडी के गुनगुने तेल की मसाज. अगर आप हेल्दी बाल पाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने सिर में चंपी कर लें. फिर अपने बालों को हॉट टॉवल से बांध लें. उसके बाद शैंपू करके कंडीशनर अप्लाई करें. ऐसा करने से बाल काले, लंबे और घने बनते हैं.
4- नहाने के बाद लगाएं आर्गन ऑयल- अगर आप सॉफ्ट और एकदम खिली-खिली त्वचा पाना चाहते हैं तो नहाने के बाद बॉडी लोशन के साथ आर्गन तेल मिक्स करके लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और शाइन करती है..
ये भी पढ़ें: