Nail Infection Remedies: सुंदर हाथ-पैर भी खूबसूरती की निशानी होते हैं. हालांकि नाखून हमारे स्वास्थ्य का हाल भी बता देते हैं. पहले डॉक्टर आंखें और नाखून चेक करके बीमारी के बारे में जान लेते थे. शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई तरह की बीमारियां पैदा होने लगती है. कई बार नाखूनों से जुड़ी समस्याएं पैदा हो जाती हैं. कई बार नाखूनों का रंग बदल जाता है, नाखून टूटने लगते हैं या फिर कई बार ठीस से देखभाल और सफाई नहीं करने से नाखून में फंगस की समस्या पैदा हो जाती है. नेल फंगस को आप कुछ घरेलू नुस्खों से ठीक कर सकते हैं.
1- नारियल का तेल- अगर फंगस ज्यादा नहीं बढ़ी है तो आप नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं. कोकोनट ऑयल में एंटीफंगल तत्व होते हैं जो नाखूनों को स्वस्थ बनाते हैं. आप रोजाना नाखूनों पर नारियल का तेल इस्तेमाल करें. इसके लिए नारियल के तेल में 1 चुटकी हल्दी मिला लें और लगाएं. हल्दी में एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो फंगस को ठीक करते हैं.
2- एलोवेरा जेल- अगर फंगस की समस्या हो रही है तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल में एंटीफंगल तत्व होते हैं. जो नेल फंगस की समस्या को दूर करते हैं. इसके लिए फ्रेश एलोवेरा जेल निकालकर नाखूनों पर लगा लें. आप रात में जेल लगाएं या दिन में दो बार लगाएं. इससे नाखूनों में शाइन आ जाएगी.
3- सिरका- सिरका में एंटीमाइक्रोबियल तत्व होते हैं जो फंगस को खत्म करने में मदद करते हैं. अगर आपके नाखून या उसके आस-पास फंगस जैसी लग गई है तो इसके लिए 1 कप सिरका लेकर इसमें 1 कप पानी मिला दें. अब 20 मिनट तक इसमें नाखूनों को डिप करके रखें. इसके बाद हाथों को तौलिया से पौछ लें.
4- बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा नाखूनों के अंदर जमी गंदगी को साफ करता है. इसमें पाए जाने वाले एक्सफोलिएटिंग के गुण नाखूनों को क्लीन करते हैं. इसके लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें. अब इसे नाखूनों पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर नॉर्मल पानी से वॉश कर लें. अगर नींबू से जलन हो रही है तो सिर्फ बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर भी लगा सकते हैं.
5- अजवायन का तेल- फंगस से राहत पाने के लिए आप अजवायन के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 2 बूंद अजवायन का तेल लेना है और इसमें 1 स्पून नारियल का तेल मिला लें. इस मिश्रण को नाखूनों पर लगा लें. इससे आपको काफी आराम मिलेगा.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: विटामिन सी की कमी से चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नज़रअंदाज