Fastest Way To Remove Pigmentation: गर्मी में धूप और उमस की वजह से रंगत फीकी पड़ने लगती है. तेज धूप में निकलने से पिगमेंटेशन की समस्या भी बढ़ जाती है. त्वचा पर दाग-धब्बे नजर आने लगते हैं. ऐसे में आपको स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए. कुछ घरेलू उपायों से स्किन पर पड़ने वाले पैच को दूर किया जा सकता है. आज हम आपको ऐसे पैक बता रहे हैं जो आपकी स्किन में निखार लाएंगे और आपकी झाईं की समस्या भी काफी कम हो जाएगी. 


1- लाल प्याज का रस- पिगमेंटेशन की समस्या है तो आपको लाल प्याज के रस का इस्तेमाल करना चाहिए. इसमें ऐसे कई तत्त्व होते हैं जो पिगमेंटेशन को दूर करते है. इसके लिए आप लाल प्याज को सुखा लें और उसका पाउडर बनाकर चेहरे पर लगाएं. 


2- कच्चा दूध- अगर आपको डीप पिगमेंटेशन है तो इसके लिए कच्चा दूध इस्तेमाल करें. कॉटन की मदद से कच्चा दूध पूरे चेहरे पर लगाएं. दिन में 2-3 बार ऐसा करने से आपकी रंगत साफ होने लगेगी. 


3- बेसन और हल्दी- पिगमेंटेशन की समस्या को कम करने में बेसन और हल्दी मदद करते हैं. आप 1 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी मिला लें और इसमें 3-4 बूंद दूध डाल दें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें. रंग निखर जाएगा. 


4- एलोवेरा- त्वचा के लिए एलोवेरा को बहुत फायदेमंद माना गया है. अगर आपको पिगमेंटेशन की समस्या है तो एलोवेरा जेल लगाएं. इससे पिगमेंटेशन की समस्या दूर हो जाएगी और त्वचा से काले धब्बें भी गायब हो जाएंगे. 


5- पपीता और गुलाबजल- झाईं की समस्या को कम करने के लिए पपीता भी इस्तेमाल किया जाता है. पपीता और गुलाबजल मिलाकर लगाने से पिगमेंटशन दूर होता है. इससे ब्लेमिशेस भी दूर हो जाता है. आप पपीते का गूदा लेकर उसमें गुलाब जल मिला लें और इस पेस्ट को 10 मिनट तक चेहरे पर लगा लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Improve Glow: ग्लोइंग त्वचा के लिए जरूरी है एक्सफोलिएशन, ये हैं 2 हर्बल तरीके