नई दिल्ली: आजकल लोगों की सबसे बड़ी समस्या बालों का सफेद होना है. अक्सर युवाओं को बाल सफेद होने की शिकायत करते सुना जा सकता है. इसी चिंता को ध्यान में रखते हुए लोग बालों की सफेदी दूर करने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं. बाजार से उपलब्ध रासायनिक सामग्री का उपयोग करते हैं. लेकिन उसके इस्तेमाल के बाद बालों की सफेदी दूर तो हो जाती है लेकिन फिर कुछ दिनों बाद पहले जैसी स्थिति हो जाती है. लेकिन हम आपको चंद घरेलू और आसान नुस्खे बता रहे हैं जिनसे बालों की सफेदी दूर हो सकती है.


सफेद बालों  के लिए घरेलू नुस्खे -
विशेषज्ञों के मुताबिक घने, काले और चमकदार बाल स्वस्थ्य होने की पहचान हैं. मगर बाल जब सफेद होने लगता है तो फिर चिंता को बढ़ा देता है. हम आपको सफेद बाल खत्म करने के चंद घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिनको अपनाकर आप अपनी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.


आलू के छिलके का इस्तेमाल -
आलू आमतौर पर हर घर में पाया जाता है.  आलू के छिलके के फायदे की बात करें तो ये बालों का रंग बरकरार रखने में मददगार है. आलू के छिलके के इस्तेमाल से बालों का रंग तुरंत काला नहीं होता बल्कि धीरे-धीरे बालों को काला करता है और उसे ऐसा करने में कई माह लग जाते हैं.


आलू के छिलके इस्तेमाल करने से पहले उसे एक जगह इकट्ठा कर लें. इसके बाद उसे दो कप पानी में डालकर अच्छी तरह पका लें. करीब दस मिनट पकाने के बाद चूल्हा बंद कर दें और उसे ठंडा होने के लिए रख दें. ठंडा होने के बाद उसे बालों में लगाएं और आधे घंटे तक उसे रहने दें. उसके बाद साधारण पानी से सिर धो लें.


घी का इस्तेमाल -
घी का इस्तेमाल सिर्फ परांठे, हलवा और अन्य जायकेदार पदार्थों के बनाने के काम नहीं आता बल्कि बालों के रंग को भी बरकरार रखता है.


सफेद बालों को काला करने का सबसे अच्छा उपाय ये भी है कि घी को तेल की तरह सिर में लगाएं. एक घंटा घी को सिर में लगा छोड़ दें उसके बाद सिर धो लें. हफ्ते में ऐसा दो बार करने से आपके बालों की सफेदी दूर हो जाएगी.


कॉफी का इस्तेमाल -
कॉफी के इस्तेमाल से ना सिर्फ बालों के रंग को बरकरार रखा जाता है बल्कि मजबूत और चमकदार भी बनाने में अच्छी भूमिका निभाता है.  इस्तेमाल करने से पहले बालों की लंबाई के हिसाब से 2-3 चम्मच कॉफी का पाउडर लें. इस बात का ख्याल रखें कि कॉफी गहरे रंग की और स्वादहीन हो. कॉफी को 100-150 मिलीग्राम पानी में मिला लें. उसके बाद उसे गर्म करें. और उस वक्त तक पकाते रहें जब ये पूरी तरह मिक्स होकर गाढ़ा ना हो जाए. अब ठंडा होने के बाद सिर में लगाएं और 45 मिनट बाद सिर धो लें.


आंवले का इस्तेमाल -
विटामिन सी से भरपूर आंवला बालों के लिए बहुत अच्छा है. इसका इस्तेमाल ना सिर्फ बालों को काला करता है बल्कि तेजी से बढ़ाता है. साथ ही बालों को चमकदार और घना भी बनाता है.


इसका इस्तेमाल करने का आसान तरीका है. आंवला पाउडर को नारियल के तेल में मिक्स करने के बाद उसे अच्छी तरह पकने के लिए रखें. पकने के बाद जब ये ठंडा हो जाए तो करीब 30-40 मिनट तक सिर में लगा रहने दें. इसके बाद साधारण पानी से सिर धो लें. इस दौरान साबुन, शैम्पू के इस्तेमाल से परहेज करें.


इसके अलावा एक अन्य उपाय के तहत चार चम्मच आंवले के पाउडर में दो चम्मच पानी और एक चम्मच नींबू का रस शामिल करें. अब इसको मिक्स कर अच्छी तरह पेस्ट बना लें. एक घंटे बाद पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाकर 20-25 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद पानी से सिर को अच्छी तरह धो लें.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.