Follow these tips for Thick Eyebrows: चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है आपकी घनी और खूबसूरत आईब्रो. घनी आइब्रो आंखों को बेहद खास लुक देती है. कई बार आइब्रो पतली होने के कारण उन्हें सेट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई लोग इसके लिए आईब्रो जैल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर आप भी नेचुरली आइब्रो को घना और खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन्हें जरूरी पोषण जरूर दें.


यह आइब्रो के बालों को घना करके इन्हें मजबूत बनाती है. इसके साथ ही यह आंखों को भी खास लुक देती है. तो चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में जिससे आइब्रो को मोटा और खूबसूरत बनाया जा सकता है-


कैस्टर ऑयल का करें यूज
कैस्टर ऑयल (Castor Oil) बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद है. यह उनकी ग्रोथ के तेज कर आईब्रो को टूटने से बचाता है. आप भी अपनी आइब्रो को घना करना चाहते हैं तो कैस्टर ऑयल रात में आइब्रो पर लगाकर सोएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क साफ दिखने लगेगा. ध्यान रखें की कुछ लोगों को कैस्टर ऑयल से स्किन में खुजली की समस्या हो सकती है. तो इस उपाय को यूज करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें. इसके बाद ही कैस्टर ऑयल का यूज करें.


बादाम का तेल का करें यूज
बाल झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए बादाम का तेल बहुत कारगर है. इसमें भारी मात्रा में विटामिन ई (Vitamin-E) पाया जाता है जो बालों की ग्रोथ के लिए बहुत जरूरी है. आईब्रो घना करने के लिए इसे रात में लगाकर कुछ देर मालिश करें. इसके बाद इसे रात भर के लिए छोड़ दें. कुछ ही दिनों में आपको साफ फर्क नजर आने लगेगा.


नारियल तेल का करें इस्तेमाल
बालों की देखभाल के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल नारियल के तेल का किया जाता है. अगर आपके आइब्रो पतले हैं तो नारियल के तेल का जरूर इस्तेमाल करें. यह आईब्रो को मॉइश्चराइजर करके उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है. आप चाहें तो इसे हल्का गुनगुना करके यूज करें. 


ये भी पढ़ें-


Skin Care Tips: एक्ने और पिंपल्स की समस्या से हैं परेशान, फटे दूध के पानी के नाइट सीरम का करें इस्तेमाल


Methi Hair Mask: बाल टूटने की समस्या से हैं परेशान तो ट्राई करें मेथी के बने यह तीन हेयर मास्क