Benefits Of Raw Milk: कच्चा दूध लगाने से त्वचा को कई फायदे मिलते हैं. दूध हमें सेहतमंद और खूबसूरत बनाता है. अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां बढ़ रही हैं तो आप इसके लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. दूध चेहरे पर लगाने से त्वचा एकदम मुलायम बन जाती है. झुर्रियों को दूर करने के लिए कच्चा दूध एक अच्छा घरेलू नुस्खा है. कच्चा दूध त्वचा पर लगाने से झाईं यानि पिग्मेंटेशन की समस्या भी कम हो जाती है. दूध में ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो टैनिंग और चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं. आइये जानते हैं चेहरे पर कैसे करें दूध का इस्तेमाल और इसके क्या हैं फायदे?


चेहर पर कैसे लगाएं कच्चा दूध?
किसी बाउल में 2 चम्मच बिना उबला दूध ले. अब इसे कॉटन की मदद से पूरे चेहरे, गर्दन, हाथों और पैरों पर लगा लें. जब तक दूध सूख न जाए इसे त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद पानी से धो लें. ज्यादा ग्लो पाने के लिए आप दूध में हल्दी भी मिला सकते हैं. 


कच्चा दूध लगाने के फायदे
1- कच्चा दूध त्वचा पर लगाने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है. इसे लगाने से त्वचा एकदम मुलायम रहती है.
2- कच्चा दूध स्किन के टेक्सचर को एक समान बनाता है और सनबर्न में फायदेमंद होता है.
3- कच्चे दूध नेचुरली एक्सफोलिएट करता है और त्वचा को मॉइश्चराइज़ करने का काम भी करता है.
4- कच्चे दूध में लैक्टिक ऐसिड होता है जो झुर्रियों को कम करने के साथ त्वचा को कोमल और ग्लोइंग बनाता है.
5- अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो आप 5 मिनट के लिए चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर छोड़ दें और चेहरा धो लें.
6- सनबर्न में भी कच्चा दूध फायदेमंद होता है. ये डैमेज स्किन को ठीक करने का काम करता है. 
7- दूध में नेचुरल एक्सफोलिएटर होता है जिससे डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है.
8- अगर आपको मुहासे की समस्या है तो इसमें भी कच्चा दूध लगाने से फायदा मिलता है.
9-  रोज कच्चा दूध चेहरे पर लगाने से ऑयर और गंदगी साफ होती है. इससे त्वचा मुलायम बनती है.
10- कच्चा दूध त्वचा के लिए मॉइश्चराइज़र का काम करता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: धूप से मुरझा गई है त्वचा, Glowing Skin पाने के लिए अपनाए ये रूटीन