Dark Circle Remedies: कंप्यूटर के सामने घंटों बैठे रहने, फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने या फिर टेंशन के कारण पूरी नींद ना लेने से भी डार्क सर्कल होने का खतरा बढ़ जाता है. जिसे छिपा पाना आसान नहीं होता. इस समस्या से हर कोई जुझ रहा है. चाहे वो नार्मल पर्सन हो या फिर कोई सेलीब्रिटी भी. हां, यह बात अलग है कि मेकअप से डार्क सर्कल्स को आप कुछ समय के लिए छिपा सकते हैं पर हमेशा के लिए नहीं. जो कि आपकी चेहरे की खूबसूरती पर एक दाग के समान नजर आती है. आपके इसी दाग को आज हम नेचुरल तरीकों से दूर करने के लिए मदद करने आए हैं. आप बस इन घरेलू उपायों(Home Remedies) को अपना कर हमेशा के लिए डार्क सर्कल्स(Dark Circles) से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानें कैसे.


टी बैग्स 
सबसे आसान और बिना ताम झाम का उपाय है टी बैग का इस्तेमाल करना. दरअसल इन टी बैग में पाया जाने वाला कैफीन रक्त वाहिकाओं को संकुचिन करने में मदद करता हैख् जो ब्लड सकुर्लेशन को कम करने में मदद करती है, जिसके कारण डार्क सर्कल्स ठीक हो जाते हैं.


आलू या खीरा
यह सबसे इफेक्टिव तरीका है डार्क सर्कल को दूर करने का. ठंडे खीरे या आलू को घसकर इसे आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल कम हो जाएंगे. इन सब्जियों में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट भरपूर मात्रा में होता है जिससे आंखें फ्रेश रहती है. 


ठंडा दूध
ठंडा दूध एक तरह से क्लीजंर का काम करता है. यह आंखों के आसपास की सेंसटिविटी को भी दूर करने में मदद करता है.


एलोवेरा
एलोवेरा आंखों के आसपास की स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है साथ ही यह डार्क सर्कल को भी ठीक करता है.


ये भी पढ़ें-Happy Eid Al Adha: सोहा, हिना और गौहर खान जैसे खुद को करिए ईद पर तैयार, आप दिखेंगी सबसे अलग


Beauty Tips: त्वचा को डिटॉक्स करने के लिए घर बैठे अपना सकते हैं ये उपाय, खिली खिली दिखेगी स्किन