Home Remedies: अगर आप भी अपने घर में हर जगह काॅकरोच के आतंक से परेशान हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, आप इन घरेलु नुस्खों को अपना कर काॅकरोच को पूरी तरह से घर से बाहर कर सकती हैं. वैसे आपने ना जाने कितने ही उपाय किए होंगे पर यकिन मानिए इन टिप्स के जरिए आप इनसे छुटकारा पा सकती हैं.


बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
बेकिंग सोडा में थोड़ी सी चीनी मिकलाकर उस जगह पर रखें, जहां काॅकरोच घूमते नजर आते हैं. कुछ समय बाद आप इस रिजल्ट खुद देखेंगे.


तेजपत्ता का करें इस्तेमाल
काॅकरोच भगाने के लिए सबसे पहले तेजपत्ता को मसल कर उसका चूरा बना लें. अब इन्हें आप किचन के उन एरिया पर रखें जहां जहां काॅकरोच आपको घूमते नजर आते हैं. तेजपत्ते की महक से घर में छुपे सारे काॅकरोच बाहर निकल कर भाग जाएंगे.


नीम का करें इस्तेमाल
काॅकरोच भगाने का यह नेचुरल तरीका है. नीम के तेल में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो काॅकरोच को खत्म करने में मदद करते हैं. नीम के तेल में थोड़ा सा पानी मिलाएं और इसे स्प्रे कर दें. कुछ ही टाइम में आपके सामने रिजल्ट होगा.


पिपरमिंट ऑयल 
एसेंशियील ऑयल भी काॅकरोच को भगाने में मदद करता है. इसे काॅकरोच को भगाने का सबसे प्रभावी तरीका माना जाता है. इसके लिए आपको ऑयल में नमक का पानी घोल कर एक साॅल्यूशन तैयार करना होगा और फिर इसे हर उस जगह पर स्प्रे कर दें जहां जहां काॅकरोच का निवास है. आपको खुद पर खुद रिजल्ट नजर आने लगेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें:


Health Tips: मच्छर भगाने के इन उपायों के कारण उठाना पड़ सकता है नुकसान