Remedies For Piercing Bumps: नाक-कान छिदने की परंपरा सालों पुरानी है. आज भले ही ये एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया हो, लेकिन भारत में पुरानी महिलाएं भी खूब पियर्सिंग कराती रही हैं. नाक-कान छिदवाने के बाद अगर ठीक से ध्यान न रखा जाए तो ये पक जाते हैं और संक्रमण पैदा करते हैं. कई बार अगर आप लोहा या किसी अन्य धातु से बने ईयररिंग या नोज पिन पहन लेते हैं तो भी संक्रमण खुजली और दर्द होने लग जाता है.


संक्रमण ज्यादा होने पर सूजन, लालिमा, ब्लीडिंग, त्वचा की पपड़ी जैसी परेशानियां होने लगती हैं. इसमें काफी दर्द होता है. अगर आपको भी ऐसी परेशानी हो रही है तो घबराएं नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बता रहे हैं जिससे आपकी ये समस्या एकदम ठीक हो जाएगी. 


नाक-कान छिदवाने के बाद संक्रमण दूर करने के उपाय 



  • नारियल का तेल- अगर आपने कान-कान छिदवाएं हैं तो उसमें नारियल का तेल हल्का गर्म करके लगाते रहें. इससे दर्द में आराम मिलेगा और त्वचा पकेगी नहीं. इससे संक्रमण भी दूर होगा. अगर कभी आर्टिफिशियल चीजें पहनने से भी स्किन पक जाए तो आप सिर्फ तेल लगाकर ठीक कर सकते हैं. 

  • नीम की डंडी- नीम में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे संक्रमण दूर रहता है. अगर आपने पियर्सिंग कराई है और वो पक रही है तो आप उसमें नीम की सूखी और पतली डंडी डाल सकते हैं. इससे छेद बंद नहीं होगा और ठीक होने पर नोज रिंग पहन लें. 

  • ओस की बूंद- अगर आपके छिदे हुए कान में दर्द हो या फिर सूजन आ गई हो तो आप सुबह-सुबह ओस की बूंदे उस जगह पर लगा लें. इससे संक्रमण दूर होगा और दर्द में आराम मिलेगा. 

  • सरसों का तेल- सरसों के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे कान या नाक के छेद में आई सूजन दूर हो जाती है. अगर दर्द है तो उसमें भी राहत मिलती है. आप हल्का गर्म करके सरसों का तेल लगाएं. सिर्फ 4-5 दिन में आपको आराम मिल जाएगा. 

  • वार्म कंप्रेस- वार्म कंप्रेस से सूजन दूर हो जाती है. इसके लिए कॉटन के कपड़े को गर्म पानी में भिगो लें और इससे नाक-कान की सिकाई करें. इससे दर्द में आराम मिलेगा. वार्म कंप्रेस के बाद कान को सूखा रखें. इससे 2-3 दिन में ही आराम मिल जाएगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Skin Care: इमली आपके स्किन पर ला सकती है रौनक, जानिए कैसे