Tips For Red Ants Go Away: अगर आप भी घर में लगने वाली लाल चीटियों(Red Ant) से परेशान हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको कुछ अचुक नुस्खों (Home Remedies)के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपना कर इन चींटियों से एक घंटे के अंदर छुटकारा पा सकते हैं. वैसे तो आपने मार्केट में मिलने वाली कई प्रकार की दवाईयों, पाउडर अरै नुस्खों को अपनाया होगा पर फायदा कुछ भी नहीं मिला होगा. तो आप घबराए नहीं हमारे बताएं नुस्खों को आप एक बार जरूर अपना कर देखें. फिर आप इन चींटियों के काटने, सामानों को बर्बाद करने और सूजन कर देने से छुटकारा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन टिप्स को.
नींबू का करें प्रयोग
जिस जगह पर चींटियां लगी हैं पर आप उस जगह नींबू का रस निचोड़ दें. इससे चींटिया तुरंत पर भर में भाग जाएंगी. दरअसल चींटिया खट्टी और कड़वी चीजों से दूर भागती हैं.
चाॅक की ले सकते हैं मदद
जी हां, आप चाॅक का प्रयोग कर चींटियों को भगा सकते हैं. दरअसल चाॅक में पाए जाने वाला कैल्शियम कार्बोनेट चींटियों को दूर भगाने में मदद करता है. इसके लिए आप चाॅक का पाउडर बनाकर उसे जहां चींटियां लगी हैं वहां पर छिड़क दें. वहां से चींटिया भागने लगेगी.
काली मिर्च से भागती हैं चींटियां
इसके लिए आप काली मिर्च के पाउडर को पानी में मिलाकर उस जगह पर छिड़क दें जहां पर चींिटयां पहले से लगी हुई हैं. इससे तुरंत भर में चींंिटयां वहां से भागने लगेगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-Health Care Tips: बाॅडी में पानी की कमी के कारण हो सकती हैं ये समस्याएं, हो जाएं अलर्ट