Monsoon : अक्सर आपने देखा होगा कि बरसात में दरवाजे और खिड़कियां जाम हो जाती हैं. इसका कारण सही खिड़कियों की सही से सफाई न करना और जंग लग जाना हो सकता है. ऐसे में बरसात के दौरान दरवाजे और खिड़कियों की साफ-सफाई बहुत ही जरूरी होती है. इससे आप दरवाजे और खिड़कियों की चमक को भी बढ़ा सकता हैं. आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे असरदार टिप्स के बारे में बताएंगे, जिससे दरवाजे और खिड़कियों के जाम को मिनटों में ठीक किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में- 


मोम है असरदार


बारिश में अगर दरवाजे और खिड़की जाम हो जाए, तो मोम आपके लिए काफी असरदार हो सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए मोम को क्रश कर लें. अब इसे दरवाजों और खिड़कियों के  बोल्ट और स्क्रू पर अच्छी तरह से लगा दें. इसके बाद इन्हें 2 से तीन बार खोलें. इससे काफी जल्द दरवाजे और खिड़की खुल सकते हैं.


सरसों तेल का करें इस्तेमाल


अगर आपके दरवाजे और खिड़की लोहे के हैं, तो जंग लगने की वजह से जाम हो सकता है. इस स्थिति में स्क्रू और बोल्ट में सरसों का तेल डालें. यह नुस्खा आपके लिए काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए स्क्रू और बोल्ट में सरसों तेल डालकर करीब 5 मिनट के लिए छोड़ दें. इससे कुछ ही समय में दरवाजे और खिड़की खुल सकते हैं. 


सैंडपेपर है मददगार


सैंडपेपर जंग हटाने के लिए काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए करीब 5 मिनट तक सैंड पेपर की मदद से खिड़की और दरवाजों को रगड़ें. इससे काफी जल्द दरवाजे खुल सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 


Boost Immunity: बारिश में मौसम में बीमारियों से बचना है तो खाएं सोंठ और शहद, जानिए फायदे