एक्सप्लोरर
Advertisement
होंठों को नरम बनाने के लिए ये नुस्खे आएंगे आपके काम
कोमल होंठ आपके व्यक्तित्व की खूबसरती उभारते हैं. कोमल होंठ पाने के लिए यूं तो लिप बाम आते हैं लेकिन फटे होंठों पर नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या ब्राउन शुगर लगाई जा सकती है. आइए जानें, कैसे कुछ घरेलु नुस्खों से आप अपने होंठों को बना सकते हैं कोमल.
नई दिल्लीः कोमल होंठ आपके व्यक्तित्व की खूबसरती उभारते हैं. कोमल होंठ पाने के लिए यूं तो लिप बाम आते हैं लेकिन फटे होंठों पर नारियल तेल, जोजोबा ऑयल या ब्राउन शुगर लगाई जा सकती है. आइए जानें, कैसे कुछ घरेलु नुस्खों से आप अपने होंठों को बना सकते हैं कोमल.
- यदि आप एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ब्लूबेरी युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करेंगे आपके होंठ लंबे समय तक मुलायम रहेंगे.
- चकोतरा और संतरा विटामिन ए, सी, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. चकोतरा में मौजूद पोटेशियम हानिकारक यूवीरेज से सुरक्षा प्रदान करता है. इसलिए चकोतरा और संतरा युक्त लिप बाम लगाएं, जिससे होंठों पर गुलाबी रंगत भी बरकरार रहेगी.
- क्रैनबेरी या करौंदा विटामिन बी3, विटामिन बी5 और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके होंठों के लिए अच्छा है.
- होंठों से मृत त्वचा हटाने के लिए मल्टीपरपज ऑर्गेनिक बाम का एक पतला सा लेयर होंठ पर लगाएं और फिर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
- फटे होंठ की मृत त्वचा हटाने के लिए नारियल तेल और शुगर का इस्तेमाल आसान उपाय है. थोड़े से ऑर्गेनिक नारियल तेल में जरा सा पिसा चीनी मिला लें और फिर इस मिश्रण को हल्के हाथों से होंठ पर मलें. स्क्रब के बाद पानी से धोकर होंठ पर लिप बाम लगा लें.
- गुलाब जल और ग्लिसरीन दोनों लाभकारी होते हैं. जहां गुलाब जल का इस्तेमाल आपके होंठों को हल्का गुलाबी रंगत देता है, वहीं ग्लिसरीन मृत त्वचा हटाकर होंठ को कोमल बनाता है. होंठ के कालेपन और रुखेपन से छुटकारा पाने के लिए दोनों को मिलाकर होंठ पर लगाएं.
- जोजोबा ऑयल होंठ की त्वचा को पोषण प्रदान करता है और मुलायम बनाता है. इसमें ब्राउन शुगर मिलाकर होंठ पर हल्के हाथों से मलें. कम से कम तीन-चार मिनट मलें.
- ग्रीन टी ऑयल एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो होंठों को चमकदार बनाता है. फटे होंठों के लिए यह एक प्रभावी उपचार है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion