Home Remedies: छिपकली को देखकर अजीब सा महसूस होता है. बच्चे तो बच्चे बड़े लोग भी इसे देखकर घबरा जाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों की चीखें भी निकल जाती हैं. छिपकलियां देखने में डरावनी लगती हैं और इन्हें भगाना भी आसान नहीं होता है.अगर आपके घर की दीवारों पर छिपकली (Lizard) कुछ ज्यादा ही नजर आ रही हैं और आप इनसे परेशान हो चुके हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं. इनकी हेल्प से आप उन्हें भगा सकते हैं.
अंडे के छिलके
अंडे के छिलकों को घर के उन स्थानों पर रख दें जहां छिपकली के होने की आशंका हो. छिपकली अंडे के छिलकों की महक और उन्हें देख दूर भागती हैं.
कॉफी और कत्था पाउडर भी आएगा काम
कॉफी तो अमूमन सबके घर में होती ही है. कॉफी पाउडर और कत्थे का गाढ़ा पेस्ट बना लें. इससे छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन स्थानों पर रखें जहां से छिपकली घर में आती है. इससे आने वाली की महक से छिपकली को रास नहीं आती.
प्याज और लहसुन का इस्तेमाल
प्याज के छिलकों से घर से छिपकली को भगा सकते हैं. इसके लिए प्याज के छिलकों को घर के जितने भी कोने हैं, वहां रख दें. इसके साथ-साथ लहसुन की कलियों को खिड़की और दरवाजों पर टांग दें. इस नुस्खे को आजमाने के बाद छिपकलियां कभी आपके घर की तरफ पलटकर भी नहीं देखेंगी.
छिपकली को ठंड नहीं भाती
छिपकली को ठंडक से घबराहट होती है. छिपकली को दिख जाए तो उसे भगाने के लिए उस पर ठंडे पानी के छींटे डाल दें.
काली मिर्च है छिपकली की परेशानी का कारण
काली मिर्च से छिपकली को एलर्जिक रिएक्शन होने लगता है. काली मिर्च पाउडर को पानी में घोलकर रखें. छिपकली जहां से सबसे ज्यादा आती हो, घर के उन कोनों पर इसका छिड़काव करें. आप मिर्च के गुच्छे या रेड चिली पाउडर का भी यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें