Life Hacks: सर्दी से बचने के लिए लोग रजाई या कंबल ओढ़ते हैं. लेकिन इस्तेमाल करने के एक समय के बाद ऐसा देखा जाता है कि रजाई मैली हो गई है और उसमें स्मेल भी आने लगी है. रजाई के भारी-भरकम होने कारण उसको धोने बहुत मुश्किल टास्क होता है. 


ऐसे में आइए जानते हैं कि बिना धोए ही रजाई या कंबल को बेदाग, साफ और स्मेल फ्री कैसे  करें. 


1. बेकिंग सोडा
सर्दियों के मौसम में रजाई में नमी पैदा हो जाती है. जिससे रजाई गंदी और बदबूदार नजर आती है. ऐसे में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल बेस्ट हो सकता है. रजाई पर बेकिंग सोडा छिड़ककर 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें फिर रजाई पर वैक्यूम क्लिनर चलाकर साफ कर लें. इससे रजाई का मॉइश्चर खत्म हो जाएगा और बदबू भी नहीं आएगी.


2. फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल
सर्दियों में बिना धोए रजाई को फ्रेश रखने के लिए आप फैब्रिक फ्रेशनर की मदद से सकते हैं. इसके लिए रजाई को अच्छी तरह धोएं, जिससे रजाई में मौजूद गंदगी निकल जाएगी.इसके बाद रजाई पर फैब्रिक फ्रेशनर यूज करें जिससे कि रजाई फ्रेश और खुश्बूदार हो जाएगी. 


3. धूप  में डालें
रजाई को स्मेल फ्री बनाने और फ्रेश लुक देने के लिए आप इसे धूप में डालें. धूप में डालने से रजाई में गर्मी भी आती है. धूप में कुछ घंटे डालने के बाद रजाई को छड़ी से पीटकर इसका धूल निकल दें. ऐसा करने से भी रजाई डस्ट और स्मेल फ्री हो जाती है. 


4. रजाई पर कवर चढ़ा कर रखें
रजाई को गंदा होने से बचाने के लिए आप इस पर कवर चढ़ा कर रखें जिससे रजाई गंदी नहीं होगी और कवर के गंदा होने पर आप से उतार कर आसानी से धो भी सकते हैं. कवर सुखाने के बाद आप इसे फिर से रजाई पर चढ़ा दें. इससे रजाई साफ-सुथरी बनी रहेगी और फ्रेश बनी रहेगी. साथ ही आपको रजाई धोने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 


5. गीले कपड़े की लें मदद
रजाई पर अक्सर दाग लग जाते हैं. ऐसे में रजाई को आप गीले कपड़े से साफ कर सकते हैं. इसके लिए सूती कपड़े को गीला करके निचोड़ें और इससे रजाई को रगड़कर साफ कर लें. इससे रजाई पर लगी गंदगी रिमूव हो जाएगी और आपकी रजाई बिना धोए ही साफ और फ्रेश नजर आएगी. 


ये भी पढ़ें - अब नहीं होगी गहनों की चमक फीकी, बस दो मिनट ये काम करना है, फिर हो जाएंगे नए जैसे