बरसात में घर से कीड़ों को हमेशा रखना है दूर तो अपनाएं ये पांच उपाय, नहीं भटकेंगे कभी
बरसात के मौसम में घर में कीड़े-मकोड़े का सामना करना अक्सर परेशानी का कारण बनता है. यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो इन पांच उपायों आजमाएं घर मे कभी नहीं भटकेंगे कीड़े..
बारिश का मौसम अपने साथ हरियाली और खुशी लेकर आता है. यही नहीं वह अपने साथ कीड़े-मकोड़े भी लेकर आता है. इस मौसम मैं आपको तरह-तरह के कीड़े दिखते हैं. इनमें कुछ कीड़े तो किसी तरह के नुकासन नहीं पहुंचाते लेकिन कुछ कीड़े बहुत जहरीले होते हैं. अगर ये हमारी त्वचा पर चल जाएं, तो खुजली, जलन या सूजन हो सकती है. ध्यान न दें तो ये बड़ी बीमारी भी बन सकती है. अगर आप इन परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो घर को कीड़े-मकोड़ों से दूर रखना चाहते हैं तो अजमाएं ये पांच उपाय..
नीम का तेल
नीम का तेल कीड़ों को भगाता है. इसे घर के चारों ओर छिड़क दें. थोड़ा सा तेल पानी में मिलाओ. फिर इस पानी को घर के बाहर और अंदर छिड़क दें. नीम की गंध से कीड़े दूर भागेंगे. यह सस्ता और आसान तरीका है. इससे घर साफ रहेगा और कीड़े नहीं आएंगे.
काली फिल्म
दरवाजे और खिड़कियों पर काली फिल्म चिपकाओ. यह एक पतली शीट होती है. इससे रात में घर की रोशनी बाहर नहीं जाती. कीड़े रोशनी देखकर आते हैं. पर फिल्म लगाने से उन्हें रोशनी नहीं दिखेगी. इससे कीड़े घर में नहीं आएंगे. यह आसान तरीका कीड़ों से बचने का है.
मिर्च का प्रयोग करें
काली मिर्च कीड़ों को दूर भगाती है. थोड़ी काली मिर्च लो और पानी में मिलाओ. इस पानी को घर के कोनों में छिड़को. कीड़ों को मिर्च की तेज गंध पसंद नहीं आती. वे इस गंध से दूर भागते हैं. यह सस्ता और आसान तरीका है घर को कीड़ों से बचाने का.
नींबू और बेकिंग सोडा
पानी में नींबू का रस और बेकिंग सोडा मिलाएं इसे बोतल में भर लें. फिर घर के कोनों में छिड़कें जहां कीड़े हो सकते हैं. रसोई, बाथरूम और सोने के कमरे में ज्यादा छिड़कें. यह सस्ता और आसान तरीका है. इससे कीड़े भाग जाते हैं और इसे सप्ताह में एक बार जरूर कर लें.
कीटनाशक का प्रयोग करें
कीड़ों को दूर रखने के लिए कीटनाशक का स्प्रे करें. बाजार में कई प्रकार के कीटनाशक उपलब्ध हैं, जिनका उपयोग आप कर सकते हैं. बोतल पर लिखे निर्देश जरूर पढ़ें. दस्ताने और मास्क पहनकर घर के कोनों, दरारों और छिद्रों पर स्प्रे करें. रसोई, बाथरूम और बेडरूम पर ध्यान दें. बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें.
यह भी पढ़ें:
बर्तन धोते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये पांच गलतियां, एक बार कर लीजिए चेक