आपके घर का फर्नीचर आपके घर की शान होता है, लेकिन समय के साथ यह धूल और रोजाना इस्तेमाल से अपनी चमक खो सकता है. क्या आप चाहते हैं कि आपका फर्नीचर फिर से नए जैसा चमके, वह भी बिना ज्यादा खर्चे के? तो, हम लेकर आए हैं आपके लिए ऐसे पांच आसान तरीके, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने फर्नीचर को घर पर ही चमका सकते हैं. इन तरीकों को अपनाकर, आपके फर्नीचर पर लगे दाग-धब्बे हट जाएंगे और वह दिखने लगेंगे बिलकुल नए जैसे.आइए जानते हैं आसान तरीके..


जैतून का तेल और नींबू का रस
जैतून के तेल और नींबू के रस से बनी प्राकृतिक पॉलिश फर्नीचर की सफाई और चमक के लिए बेहतरीन है. इस मिश्रण को सॉफ्ट कपड़े पर लगाकर फर्नीचर पर अच्छी तरह से रगड़ें. यह न केवल धूल हटाएगा, बल्कि फर्नीचर की चमक भी बढ़ाएगा.


विनेगर और पानी
सिरका और पानी को बराबर मात्रा में मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें. इसे फर्नीचर पर स्प्रे करें और फिर एक साफ कपड़े से पोंछें. यह समाधान फर्नीचर से दाग-धब्बे हटाने में काफी असरदार होता है.


बेकिंग सोडा और पानी
बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को फर्नीचर पर लगे उन जिद्दी दागों पर लगाएं जो आसानी से नहीं जाते. इसे कुछ समय के लिए वैसे ही छोड़ दें, फिर एक साफ कपड़े से इसे अच्छी तरह पोंछ लें. बेकिंग सोडा के इस पेस्ट का उपयोग करने से दाग धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे और फर्नीचर की सतह एक बार फिर से नई जैसी चमकने लगेगी.


चाय का पानी
गरम चाय के पानी से लकड़ी के फर्नीचर को पोंछना उसकी प्राकृतिक चमक को वापस ला सकता है. चाय में मौजूद तत्व लकड़ी को नमी प्रदान करते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं. 


माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल
माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करके फर्नीचर को रोजाना साफ करना एक सरल लेकिन प्रभावी तरीका है. यह कपड़ा धूल और गंदगी को आसानी से सोख लेता है, जिससे फर्नीचर की सतह साफ और चमकदार बनी रहती है. इस तरह के क्लॉथ का उपयोग करने से फर्नीचर पर खरोंच भी नहीं आती और उसकी प्राकृतिक चमक लंबे समय तक बनी रहती है. 


ये भी पढ़ें :
आप प्रेग्नेंट हैं और व्रत करना है? तो इस बात का ध्यान रखना, वरना लंबे टाइम तक रहेगी दिक्कत