बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ जाता है इससे बचने के लिए लोग बाजार से कई महंगी चीज खरीद कर लाते हैं लेकिन फिर भी मच्छर मरते नहीं हैं, अगर आप भी मच्छरों से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप मच्छरों के खतरे को कम कर सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में.


मच्छरों के खतरे से पाएं छुटकारा


मच्छर काट कर परेशान करने के साथ साथ बीमारियां भी पैदा करते हैं, जिससे हमें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.  मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के कीटनाशक और रसायन आपको बाजार में मिल जाएंगे, लेकिन इससे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है.  इसलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिसकी मदद से आप मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं.


लहसुन का करें इस्तेमाल


मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी तीखी गंध मच्छरों को पसंद नहीं होती है और इससे मच्छर दूर भागते हैं. आप लहसुन की कलियों को काटकर घर के कोनों में रख सकते हैं. इसके अलावा लौंग की तेज गंध भी मच्छरों को पसंद नहीं होती है, इसलिए आप लौंग के तेल का छिड़काव कर सकते हैं.


तुलसी का पौधा और नीम का तेल


तुलसी के पौधे को आप घर में रख सकते हैं. इससे मच्छर आपके घर में नहीं आएंगे. नीम के तेल की तीखी गंध भी मच्छरों को पसंद नहीं होती है. ऐसे में आप नीम के तेल का छिड़काव पूरे घर में कर सकते हैं. आप इस तेल को स्प्रे बोतल में भरकर स्प्रे कर सकते हैं.


खीरे के रस का करें इस्तेमाल


इसके अलावा आप खीरे की स्लाइस को काटकर पानी में रखकर फ्रिज में रख सकते हैं, फिर जब पानी ठंडा हो जाए, तो इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर घर में स्प्रे कर सकते हैं. इससे मच्छर दूर भागेंगे. लेमनग्रास की तेज गंध से भी मच्छर दूर रहते हैं, ऐसे में आप लेमन ग्रास के पौधे को अपने घर में लगा सकते हैं. इससे मच्छर नहीं आएंगे.


इन बातों का रखें ध्यान


आप खिड़की और दरवाजे पर मच्छरदानी लगा सकते हैं. इसके अलावा अपने घर को साफ सुथरा रखें और पानी जमा होने वाली जगह से पानी खाली कर दें. आप इन सभी टिप्स को फॉलो कर आसानी से मच्छरों को घर से भगा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Home Tips: जले हुए बर्तन को साफ करने में छूट रहे हैं पसीने, तो इस ट्रिक से करें 5 मिनट में बर्तनों को साफ