होली खेलना सभी को बेहत पसंद होता है कई बार होली खेलते वक्त हम ध्यान नहीं रखते हैं और इससे हमारा घर गंदा हो जाता है. लेकिन कई प्रोडक्ट इस्तमाल करने के बाद भी घर से गंदगी नहीं हटती, आपका भी घर होली के रंगों से गंदा हो गया है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि कुछ आसान उपायों को कर आप आसानी से अपने घर को साफ कर सकते हैं.
करें ये उपाय
घर को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले सूखे रंगों को झाड़ू से साफ करना होगा. जिसके बाद डिटर्जेंट वाले पानी से पोछा लगाएं. इसके अलावा रंगों के दाग हटाने के लिए आप ब्लीच का उपयोग कर सकते हैं, बेकिंग सोडा या नींबू भी उपयोगी है, नींबू का रस और बेकिंग सोडा भी घर साफ करने के लिए बेस्ट माना गया है. होली के बाद घर की अन्य जगहों को साफ करने के लिए आप डिटर्जेंट वाला पानी इस्तमाल कर सकते हैं.
घरेलू सामग्री का इस्तेमाल
ध्यान रहे सफाई करते समय सबसे पहले मास्क पहनना बेहद जरूरी होता है. इसके अलावा जब भी आप सफाई करें तब उसे कमरे में बच्चों को ना आने दे इससे बैक्टीरिया फैलते हैं. इन आसान तरीकों से आपका घर साफ करने में काफी मदद मिलेगी. आप कुछ घरेलू सामग्री का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे नमक, मलाई ,दही ,लेमन, बेसन,और टमाटर आदि चीजे गंदगी साफ करने में मददगार है.
आसानी से होगी सफाई
ध्यान रहे जिस दिन आप होली खेलें उसी दिन आपको घर पानी से धो लेना चाहिए, इससे घर आसानी से साफ हो जाएगा. नींबू का रस गंदगी साफ करने में मदद करता है इसलिए जिस जगह ज्यादा गंदा हो उस जगह नींबू का रस डाल सकते हैं. इसके अलावा आप टाइल्स पर कूचे से घिस सकते हैं. ऐसा करने से भी गंदगी आराम से साफ हो जाएगी.