दिनभर की थकान के बाद जब आप बिस्तर पर चैन की नींद लेने के लिए पहुंचते हैं तो कुछ देर बाद कान के निचले हिस्से और शरीर के कई अंगों की नरम स्किन पर चुभन महसूस होती है. बार-बार खुजली आती है और स्किन लाल हो जाती है. सही पहचाना, आप खटमल के शिकार बनते हैं. पूरी रात खटमल चैन से आपका खून पीते हैं और सुबह बिस्तर के कोनों में दुबक जाते हैं. आइए आपको ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनकी मदद से आप खटमल को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं.
बेहद काम का होता है लैवेंडर का तेल
खटमल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो लैवेंडर का तेल काफी काम आ सकता है. इसके लिए आपको किसी बर्तन में थोड़ा पानी लेना होगा और उसमें 10 बूंद लैवेंडर का तेल मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लीजिए. घर में जिन-जिन जगह खटमल होने का अंदेशा है, वहां इस लिक्विड का छिड़काव कर दीजिए. कुछ ही दिन में खटमल आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे.
नींबू का रस भी बेहद कारगर
अगर नेचुरल तरीके से खटमल भगाना चाहते हैं तो नींबू का रस भी दमदार होता है. इसके लिए आपको कुछ नींबू का रस निकालना है और उसे थोड़े-से पानी में मिलाकर लिक्विड तैयार करना होगा. इस लिक्विड को बेड के किनारों और खटमल वाली जगहों पर डालने से जल्द ही असर दिखने लगता है.
खटमल भगाने में लहसुन भी मददगार
लहसुन की स्मेल से भी खटमल घर से भगाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको लहसुन को छीलकर उसकी कुछ कलियों को कुचलना होगा. अब लहसुन की इन कलियों को बिस्तर के आसपास उन जगहों पर रख दीजिए, जहां खटमल होने की आशंका है. कुछ ही दिन में खटमल घर छोड़कर चले जाएंगे.
काम आ सकते हैं गर्म पानी
गर्म पानी की मदद से भी आप खटमल से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको पानी को बेहद तेज गर्म करना होगा. इसका मतलब यह है कि पानी अच्छी तरह उबालना होगा. इसके बाद जिन जगहों पर खटमल हैं, वहां गर्म पानी डाल दीजिए. इस उपाय को सप्ताह में दो बार करने से खटमल पूरी तरह खत्म हो जाएंगे.
वैक्यूम क्लीनर भी किसी से कम नहीं
घर में अगर खटमल काफी ज्यादा हो गए हैं तो आप उनसे निजात पाने के लिए वैक्यूम क्लीनर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. घर में जहां भी खटमल होने का अंदेशा है, वहां वैक्यूम क्लीनर को ऑन करके कई बार घुमा दीजिए. इससे वैक्यूम क्लीनर सभी खटमल और उनके अंडों को खींच लेगा. इसके बाद घर में खटमल नजर नहीं आएंगे.
यह भी पढ़ें: बाथरूम रहता है गंदा तो यूज कर लीजिए 10 रुपये की यह चीज, फिर चमकेगा कोना-कोना