आजकल फैशन की दुनिया में ब्रांडेड कपड़ों का क्रेज है. खासकर युथ में ब्रांडेड जूते और कपड़े खरीदने की होड़ लगी रहती है. लेकिन कई बार, हम ब्रांडेड समझकर नकली कपड़े खरीद लेते हैं, जो बाद में पता चलता है कि हमें धोखा दिया गया है. इससे न केवल हमारी मेहनत की कमाई बर्बाद होती है, बल्कि हमें मनचाही क्वालिटी भी नहीं मिलती. तो चलिए जानते हैं कैसे हम असली और नकली कपड़ों के बीच फर्क कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 


स्टिचिंग की जांच करें
अगर आप ब्रांडेड कपड़े खरीद रहे हैं, तो सिलाई पर खास ध्यान दें. अच्छे ब्रांड की सिलाई साफ और बराबर होती है, और धागे भी उच्च क्वालिटी के होते हैं. सिलाई में कोई खामी दिखे तो हो सकता है कपड़ा नकली हो. इसलिए, सिलाई की अच्छाई को जरूर जांचें. 


जिप का ध्यान रखें
ब्रांडेड कपड़ों की जिप चिकनी और उच्च क्वालिटी की होती है. जिप पर अक्सर ब्रांड का नाम भी लिखा होता है. यदि जिप काम न करे या उस पर ब्रांड का नाम न हो, तो हो सकता है कि कपड़े नकली हों. 


बटन की जांच
अगर आप ब्रांडेड कपड़े खरीद रहे हैं, तो बटन पर भी ध्यान दें. अक्सर, असली ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर उस ब्रांड का नाम खुदा होता है. यदि बटन सिंपल दिखें और उनपर ब्रांड का नाम न हो, तो यह नकली हो सकता है. इसलिए, खरीदारी करते समय इस बात का खास ख्याल रखें. 


लोगो की समानता
ब्रांडेड कपड़ों में लोगो एक महत्वपूर्ण संकेत होता है. जब भी आप कुछ खरीदें, लोगो को गौर से देखें. अगर हो सके, तो इंटरनेट पर भी इसकी जांच करें. लोगो का डिजाइन और फॉन्ट अगर ऑरिजिनल से मेल नहीं खाते, तो सावधान हो जाइए, क्योंकि ये नकली हो सकता है. 


टैग की जांच करें
ब्रांडेड कपड़ों के टैग पर हमेशा पूरी जानकारी होती है, जैसे कि फैब्रिक की डिटेल, धोने के निर्देश और बनाने की जगह. अगर टैग देखने में अजीब लगे या जानकारी अधूरी लगे, तो हो सकता है वह कपड़ा असली नहीं है. इसलिए खरीदारी करते वक्त टैग को ध्यान से देखें. 


ये भी पढ़ें: 
Brinjal Benefits: बैंगन में होता है हाई फाइबर, डायबिटीज -हाई बीपी के मरीज इस तरीके से खाएं