बच्चे बचपन में बहुत शरारत करते हैं, ऐसे में कुछ बच्चे ड्राइंग करते वक्त अपने कमरे की दीवारों को कलर से खराब कर देते हैं. इससे घर की खूबसूरती कम होने लगती है. अगर आपके बच्चों ने भी कलर से घर की दीवारों को गंदा कर दिया है, तो यह खबर आपके लिए है.
गंदी दीवारों को साफ करने का तरीका
अब आपको टेंशन करने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप आसानी से इन गंदी दीवारों को वापस नया जैसा बना सकते हैं. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
सिरके का करें इस्तेमाल
बच्चे खेलते-खेलते कभी-कभी दीवारों पर रंग लगा देते हैं. जिससे दीवारों की खूबसूरती खराब हो जाती है. दीवारों के दागों को हटाने के लिए आप सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं. सिरका एक नेचुरल क्लींजर है, जो गंदगी को हटाने में काफी मदद करता है.
ऐसे में अगर आपके बच्चे ने पेंसिल कलर से दीवारों को खराब कर दिया है, तो आप सिरका का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको दाग वाले हिस्से पर सिरके के पानी को स्प्रे करना होगा, फिर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और एक मुलायम कपड़े या स्पंज से धीरे-धीरे रगड़ें.
बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल
इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दाग को आसानी से हटाने में मदद करता है. दीवार से गंदगी हटाने के लिए आपको थोड़े पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा.
इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. फिर एक नम कपड़े से धीरे-धीरे रगड़ें. दीवारों से गंदे रंग हटाने के लिए आप डिशवॉश सोप में तेल और ग्रीस मिलाकर दाग को हटाने की कोशिश करें.
माइक्रोफाइबर कपड़े से हटाएं दाग
अगर दाग हल्का है, तो आप सिर्फ एक माइक्रोफाइबर कपड़े से भी दाग हटा सकते हैं. यही नहीं मार्केट में कई तरह के क्लीनर उपलब्ध हैं, जो दीवारों से रंग के दाग हटाने के लिए विशेष रूप से बनाए गए हैं.
ध्यान रहे जितना जल्दी हो सके दीवारों से गंदे दाग को मिटा दें और अगर दीवार का पेंट बहुत पुराना है या दाग बहुत गहरा है, तो पेशेवर की मदद लें. इन सभी टिप्स को अपनाकर आप आसानी से घर की गंदी दीवारों को साफ कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Home Tips: मैले स्विच बोर्ड ने खराब कर रखी है घर की खूबसूरती, तो इन घरेलू नुस्खों को आजमाकर करें इन्हें साफ