Home Tips : गद्दे और तकियों को घर पर करें साफ, इस मैजिक ट्रिक से मिनटों में चमक जाएगा
इन आसान तरीकों से आप अपने गद्दे और तकिए घर पर ही साफ कर सकते हैं और ड्राई क्लीनिंग के खर्च से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
दिनभर की थकान के बाद अपने बिस्तर पर लेटने का आराम किसी फाइव स्टार होटल से भी बेहतर होता है. हम अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बिस्तर पर बिताते हैं, इसलिए गद्दों और तकियों का गंदा होना आम बात है. हम चादरें तो बदल लेते हैं, लेकिन गद्दे और तकिए बदलना आसान नहीं होता. इनकी सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि गंदगी से हेल्थ पर असर पड़ सकता है. ड्राई क्लीनिंग महंगी होती है, इसलिए यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं, जिनसे आप घर पर ही गद्दे और तकियों की सफाई कर सकते हैं.
धूप में सुखाएं
गद्दे और तकियों को समय-समय पर धूप में रखें. धूप से इनमें मौजूद गंध और कीटाणु दूर हो जाते हैं।.इसके लिए गद्दों और तकियों को बालकनी या छत पर रखें, जहां सीधे धूप आती हो. गद्दों को पलटते हुए धूप दिखाएं और बाद में एक छड़ी से झाड़ लें, ताकि धूल भी निकल जाए.
वैक्यूम क्लीनर
अगर धूप में रखना संभव नहीं है, तो वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करें.इससे गद्दों में जमी धूल अच्छे से साफ हो जाएगी. गद्दों को खुली जगह में रखकर वैक्यूम करें और फिर पंखे की हवा में थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
स्टीमर
कपड़ों पर इस्तेमाल होने वाला स्टीमर भी गद्दों की सफाई में मददगार होता है. स्टीमर के नोजल को गद्दे के करीब ले जाकर साफ करें. इससे गद्दों की धूल और गंदगी आसानी से निकल जाएगी.
गद्दों पर लगे पीले दाग साफ करने के उपाय
कई बार गद्दों पर पसीने, पानी या अन्य तरल पदार्थों के गिरने से पीले या भूरे दाग पड़ जाते हैं. इन्हें साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
- सबसे पहले गद्दे को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें.
- दाग वाली जगह पर लिक्विड सोप और बेकिंग सोडे का पेस्ट बनाकर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
- पेस्ट को साफ कपड़े से हटाएं, लेकिन ध्यान रखें कि रगड़ना नहीं है, बल्कि हल्के से डैब करें.
- फिर एक साफ कपड़े को पानी में भिगोकर अच्छी तरह साफ करें, ताकि पेस्ट न रह जाए.
- गद्दों को धूप में सुखाएं. ऐसा करने से गद्दे और तकिए बिल्कुल साफ हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
हार्ट में पानी भरने के कारण भी दिल का दौरा पड़ने जैसे लक्षण दिखते हैं, जानें दोनों में कैसे करें फर्क?