Home Tips: पुराने गंदे सोफे को साफ करने में आ रही है परेशानी, तो इन टिप्स को करें फॉलो
Home Tips: धूल मिट्टी लगे सोफे घर के सुंदरता को कम कर देते हैं, इन सोफे को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है. लेकिन अब आप इन टिप्स को फॉलो कर सोफे को आसानी से साफ कर सकते हैं.
घर को खूबसूरत बनाने के लिए हर छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. थोड़ी सी गंदगी पूरे घर की सुंदरता को कम कर देती है. बैठक रूम में रखे जाने वाले सोफे को साफ करना थोड़ा मुश्किल होता है. धूल मिट्टी लगे सोफे घर के सुंदरता को कम कर देते हैं और बाहर से आने वाले मेहमान के सामने घर वाले शर्मिंदगी महसूस करते हैं.
अगर आप भी अपने घर के गंदे सोफा को साफ करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप इन सोफे को आसानी से साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल
सोफे को साफ करने के लिए आपको सबसे पहले सोफे को किसी ऐसी खाली जगह पर ले जाना होगा, जहां पर कुछ नहीं रखा हो, क्योंकि बाकी दूसरा सामान इसकी धूल की वजह से गंदा हो सकता है. सबसे पहले यह चेक करें कि सोफे का कपड़ा धोने जैसा है या नहीं अगर आप इस कपड़े को धो सकते हैं, तो हल्के गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर स्पंज की मदद से सोफे को साफ करें. साफ करने के बाद आप सोफे को कुलर या पंखे के नीचे रख दें या फिर बाहर धूप में भी ले जाकर रख सकते हैं.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
अगर आप सोफे को और अच्छे तरीके से साफ करना चाहते हैं, तो सोफे पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़ककर वैक्यूम क्लीनर की मदद से बेकिंग सोडा हटा ले इसके बाद आप रूम स्प्रे या स्प्रे फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सोफे पर छिड़क दें. इससे गंदगी के साथ बेकिंग सोडा दोनों निकल जाएगा और आपका सोफा नया जैसा दिखने लगेगा. इसके अलावा सोफे के कोने को साफ करने के लिए आप गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कपड़ा ज्यादा गिला नहीं होना चाहिए.
बिना पीनी के साफ करें रंगीन सोफे
अगर सोफे का गद्दा सॉफ्ट है, तो आप किसी लकड़ी की मदद से धूल निकाल सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आपको ज्यादा जोर से लकड़ी नहीं चलानी है, इससे सोफे को नुकसान पहुंच सकता है. अगर आपका सोफा चमड़े का है, तो आप चमड़े वाला क्लीनर इस्तेमाल कर सकते हैं. वही अगर सोफा रंग बिरंगा है, यानी रंगीन सोफा है, तो इसे साफ करते वक्त इसका कलर फैल सकता है. इसलिए रंगीन सोफे को साफ करते वक्त कुछ सावधानियों को बरते हैं.
वैक्यूम का करें इस्तेमाल
सोफा गंदा हो या ना हो आपको हर एक दो महीने में इसे धूप में ले जाकर रखना चाहिए. इससे फंगस बैक्टीरिया दूर होते हैं. ध्यान रहे ज्यादा देर तक धूप में सोफे को रखने से सोफे का कलर उड़ सकता है. इसलिए सोफे को आप 15 मिनट तक ही बाहर रखें इसके अलावा कोशिश करें, हफ्ते में दो से तीन बार सोफे को वैक्यूम से साफ करें. इससे इकट्ठी गंदगी नहीं जमेगी.
यह भी पढ़ें: Microwave: माइक्रोवेव से नहीं हट रही गंदगी, तो इस तरीके से करें सफाई