अगर घर में किसी भी लोहे के आइटम पर लग जाए जंग तो ऐसे करें साफ, फिर से नए जैसे हो जाएंगे
हमारे घरों में लोहे से बनी बहुत सारी चीजें होती है. पानी के कॉन्टेक्ट आने के कारण या हवा के कारण लोहे से बनी चीजों पर जंग लग ही जाता है. ऐसे में लोहे पर से जंग हटाने के लिए करें ये काम.
हमारे घरों में लोहे की बहुत सारी चीजें होती हैं. ज्यादातर घरों के गेट और खिड़कियां लोहे के ही होते हैं. ऐसे में गेटों पर पानी भी लगता है जिस कारण लोहे के गेट पर जंग भी लग जाता है. जंग लगने के कारण कई बार गेट इतना खराब हो जाता है कि गेट को बदलना भी पड़ता है. अगर आपके घर में लोहे की कोई भी चीज पर जंग लग गया है तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे लोहे की कोई भी चीज नई जैसी हो सकती है.
लोहे के आइटम पर लगे जंग को ऐसे करें साफ
लोहे पर लगे जंग को साफ करने के लिए सबसे पहले लोहे को एक साफ कपड़े से साफ कर लें ताकि लोहे पर से सारी धूल-मिट्टी हट जाए. किसी भी हार्डवेयर की दुकान से बोरेक्स पाउडर और सैंडपेपर खरीद लें. बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल आपने कई बार बहुत सी चीजों को साफ करने के लिए कभी न कभी जरूर किया होगा. बोरेक्स पाउडर से लोहे पर लगे जंग को आसानी से हटाया जा सकता है. सबसे पहले 3-4 चम्मच बोरेक्स पाउडर एक बाउल में ले लें. अब इसमें 3-4 बूंद पानी मिलकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को जंग पर लगाएं और 5 मिनट तक लगा रहने दें. 5 मिनट बाद सैंडपेपर से लोहे पर लगे जंग को साफ कर लें. इस तरीके से लोहे पर लगा जंग बहुत ही आसानी से साफ हो जाएगा.
चूना पाउडर से करें लोहे के जंग को साफ
चूना पाउडर का इस्तेमाल करके भी बहुत ही आसानी से लोहे पर लगे जंग को साफ किया जा सकता है. चूना पाउडर से जंग को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर और चूना पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. अब इसमें पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और जंग वाली जगह पर 5 मिनट तक लगा रहने दें. 5 मिनट बाद सैंडपेपर से लोहे को रगड़कर साफ करें.
यह भी पढ़ें : शर्ट के चेक्स से पता करें आप पर कौनसा ज्यादा अच्छा लगेगा, ये होती है इसकी ट्रिक