बाथरूम साफ करने के लिए आप क्या इस्तेमाल करते हैं? हो सकता है कि आप फ्लोर क्लीनर इस्तेमाल करते हो या डिटर्जेंट से चमकाने की कोशिश करती हो, लेकिन आज हम बाथरूम चमकाने के लिए ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप रोजाना के खान-पान के दौरान इस्तेमाल करते हैं. यकीन मानिए कि इन चीजों की लिस्ट आपको चौंका देगी.


बड़े काम का है बेकिंग सोडा


केक बनाना हो या डोसा या छोले भटूरे, हर किसी के लिए बेकिंग सोडा की जरूरत पड़ती है. क्या आप जानते हैं कि यही बेकिंग सोडा बाथरूम को चमकाने में भी आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए सबसे पहले पानी गर्म करें और उसमें बेकिंग सोडा अच्छी-खासी मात्रा में पाउडर डाल दें. अब इस घोल को बाथरूम में बने निशानों पर डालें और स्क्रब से रगड़ दें. कुछ देर बाद पानी से बाथरूम को धो दें. सारे दाग चुटकियों में गायब हो जाएंगे. 


विनेगर भी नहीं किसी से पीछे


कोई भी चाइनीज डिश हो, उसमें विनेगर का स्वाद तो आपने चखा ही होगा. क्या आपको पता है कि यह विनेगर भी क्लीनिंग करने के मामले में किसी से कम नहीं है. विनेगर भी गर्म पानी में मिला लीजिए, लेकिन पानी कम गर्म होना चाहिए. अब इस पानी को टाइल्स पर छिड़क दीजिए और कुछ देर तक छोड़ दीजिए. इसके बाद टाइल्स साफ करेंगी तो वह चमचमाती नजर आएगी. 


प्लेन सोडा से भी कर सकते हैं सफाई


बेकिंग सोडा और विनेगर के बारे में जानकर आप जरूर चौंक गए होंगे, लेकिन अब तीसरा आइटम तो आपके होश उड़ा देगा. इसका नाम है प्लेन सोडा, जो बाजार में हर जगह मिलता है. इसे आप सिंक, ड्रेन कवर और टॉयलेट सीट के आसपास भी डाल सकते हैं. इसकी मदद से इन जगहों पर जमी गंदगी फूल जाएगी, जिसे कुछ देर बाद स्क्रब की मदद से साफ किया जा सकता है.


काफी काम आती है कोल्ड ड्रिंक


टेस्ट और टशन के लिए तो आपने कोल्ड ड्रिंक कई बार इस्तेमाल की होगी. गैस की समस्या होने पर भी आपने कोल्ड ड्रिंक पी होगी, लेकिन क्या कभी बाथरूम साफ करने के लिए कोल्ड ड्रिंक इस्तेमाल की है? बाथरूम में जहां भी जिद्दी दाग लगे हुए हैं, वहां कोल्ड ड्रिंक डाल दीजिए. कुछ देर बाद उस जगह को स्क्रब से रगड़ लीजिए और पानी डालकर साफ कर लीजिए. यह बात ध्यान रखनी होगी कि अगर ज्यादा देर तक कोल्ड ड्रिंक को पड़ा रहने दिया तो उसके कलर का निशान रह जाएगा. 


नींबू और टोमैटो कैचअप से भी ले सकते हैं मदद


अगर बाथरूम या टॉयलेट के नल गंदे हो गए हैं तो उन्हें नींबू से भी साफ कर सकते हैं. इसके लिए नींबू को दो हिस्सों में काट लीजिए और उसे नल पर डायरेक्ट घिस लीजिए. कुछ देर बाद नल को गीले कपड़े से साफ कर दीजिए. उनकी चमक लौट जाएगी. इसके अलावा टोमैटो कैचअप से भी नल चमकाए जा सकते हैं. इसके लिए टोमैटो कैचअप को रुई या ब्रश पर लगा लीजिए. कुछ देर तक नल पर कैचअप को घिसें और कुछ देर के लिए छोड़ दें. गीले कपड़े से नल को साफ करेंगे तो वे चमकते नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: फ्रिज को कैसे सजाएं कि हर किसी की नजर टिक जाए, आसान ट्रिक्स से सीखें शो ऑफ का नया तरीका