अक्सर हम अपने घर की सफाई करते समय तकियों की सफाई को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन, तकिया वह चीज है जिसे हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं और इसकी सफाई का सीधा संबंध हमारी स्वास्थ्य से है.  नीचे दिए गए कुछ आसान तरीकों से आप अपने तकिये को साफ करके सारी गंदगी दूर कर सकते हैं. आइए जानते हैं तकिए में भरा जाने वाला मेटेरियल को सफाई से कोई नुकसान तो नहीं होगा. 


तकिये की जांच करें
पहले तकिये का लेबल चेक करें कि मशीन से धो सकते हैं या नहीं. कुछ तकिये केवल हाथ धोने लायक या सूखी सफाई से साफ होते हैं. इससे आपको सही धोने का तरीका पता चलेगा. 


मशीन वॉश
अगर आपके तकिये मशीन में धोने योग्य हैं, तो उन्हें धीमी स्पीड पर और हल्के डिटर्जेंट के साथ धोएं. यह तरीका तकिये को सही से साफ करता है और उन्हें नुकसान भी नहीं पहुंचाता. अच्छा होगा अगर आप दो तकिये एक साथ धोएं, क्योंकि इससे वॉशिंग मशीन अच्छे से बैलेंस में रहती है और तकिये भी बराबरी से साफ होते हैं.