क्या आपके घर में भी पुरानी बोतलें बस ऐसे ही पड़ी रहती हैं? अगर हां, तो आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन DIY (Do It Yourself) हैं जिनसे आप इन पुरानी बोतलों को नया रूप देकर अपने घर का लुक ही बदल सकते हैं. इन आइडियाज को अपनाकर आप न केवल पर्यावरण को बचाने में योगदान देंगे, बल्कि अपने घर को भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाएंगे. इसे बनाने मेें केवल पुरानी बोतलों का ह उपयोग होता है और ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. तो चलिए देखते हैं कि कैसे आप इन बोतलों से कुछ नया बना सकते हैं. 


बोतल से वास बनाना



  • सबसे पहले बोतल को अच्छे से साफ कर लें.

  • इसके बाद आप बोतल के बाहरी सतह पर रंग या डिज़ाइन बना सकते हैं.

  • अब इसमें पानी डालें और ताजे फूल लगाकर अपने लिविंग रूम में सजाएं.


बोतल से चंदेलियर बनाना



  • कई सारी बोतलों को एक साथ बांध कर उनमें बल्ब या LED लाइट्स लगाएं.

  • इसे डाइनिंग हॉल के ऊपर लटकाएं. यह एक अनोखा चंदेलियर बन जाएगा. 


बोतल से पेन होल्डर बनाना



  • बोतल के ऊपरी हिस्से को काटकर इसे स्मूद कर लें. 

  • अब इसे रंग दें या डिज़ाइन बनाएं और अपनी डेस्क पर पेन, पेंसिल रखने के लिए उपयोग में लाएं.


बोतल से टेरारियम बनाना



  • एक पारदर्शी बोतल चुनें और इसे अच्छी तरह से साफ करें. फिर, इसमें थोड़ी सी मिट्टी डालें, कुछ छोटे पत्थर और मॉस भी जोड़ें.

  • इसके बाद, इसमें कुछ छोटे सुकुलेंट्स या अन्य छोटे पौधे लगाएं. यह सजावट आपके घर में एक छोटा सा नेचुरल गार्डन बना देगा जो न सिर्फ देखने में आकर्षक होगा बल्कि घर के वातावरण को भी ताजगी से भर देगा. इससे आपके घर में प्राकृतिक खुशबू और शांति बनी रहेगी. 


5. बोतल से हैंगिंग लाइट्स बनाना:



  • बोतलों के तले में छोटे छोटे छेद करें और उनमें छोटी LED लाइट्स फिट करें.

  • इन बोतलों को छत से लटकाएं या बालकनी में सजावट के लिए उपयोग करें. ये लाइट्स शाम को बेहद खूबसूरत लगती हैं और एक माहौल बनाती हैं.


यह भी पढ़ें :
बच्चों को गलत आदतों से बचाना है तो पेरेंट्स को खुद डालनी होंगी ये पांच आदतें