प्राइम वीडियो की वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन इस वक्त धूम मचा रहा है. हर किसी की जुबां पर सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार का नाम है. क्या आपको पता है कि सचिव जी के किरदार की तरह जितेंद्र कुमार का घर भी बेहद खूबसूरत है, क्योंकि उन्होंने अपने घर में तमाम देसी चीजों का इस्तेमाल किया है. आप भी उनकी तरह अपने घर की रौनक देसी आइटम्स से ही बढ़ा सकती हैं और वह लोगों को इतना खूबसूरत लगेगा कि उनका दिल जीत लेगा.
जीतू भइया के घर में ऐसी है वुडेन सीट
इस वक्त पंचायत में सचिव जी बनकर वाहवाही लूट रहे जितेंद्र कुमार कोटा फैक्टरी वेब सीरीज में जीतू भइया का किरदार निभाकर दिल लूट चुके हैं. बता दें कि कोटा फैक्टरी के तीसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है. इस बीच सचिव जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेहद खूबसूरत वुडेन सीट पर बैठे नजर आए. आप भी अपने घर में ऐसी ही वुडेन सीट लगवा सकती हैं, जो अपने यूनीक स्टाइल से आपके घर में चार चांद लगा देगी.
हरे-भरे पौधे बढ़ाते हैं खूबसूरती
जितेंद्र कुमार ने अपने घर में खूबसूरत हरे पौधे लगा रहे हैं, जो उनके घर के लुक को शानदार बना देते हैं. आप भी अपने घर में हरे-भरे पौधे लगा सकती हैं. इससे न सिर्फ घर का लुक अच्छा होता है, बल्कि इनसे आंखों को सुकून भी मिलता है.
बीन बैग से आएगा स्टाइलो लुक
एक तस्वीर ऐसी भी है, जिसमें जीतू भइया अपने घर के एक कमरे में बीन बैग पर आराम फरमाते नजर आते हैं. वहीं, उनके पीछे गिटार भी रखा हुआ है. आप अपने घर में स्टूल या कुर्सी आदि की जगह बीन बैग इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके घर को स्टाइलो लुक दे देता है.
रोशनी से भी लगते हैं चार चांद
अगर आप अपने घर में चार चांद लगाना चाहती हैं तो रोशनी को लेकर आपको थोड़ा काम करने की जरूरत है. दरअसल, आप लाइट्स की मदद से हर कमरे की अलग थीम सेट कर सकती हैं, जिससे उनका लुक एकदम अलग लगेगा और आपके मेहमानों का दिल जीत लेगा.
छत और आउटडोर व्यू भी बढ़ाता है शान
आप अपने घर को शानदार दिखाना चाहती हैं तो छत को भी संवारने की जरूरत है. अगर आपके घर की छत पर स्पेस ज्यादा है तो वहां ग्रीन ग्रास वाली मैट बिछवा सकती हैं, जो छत पर बैठने का मजा बढ़ा देगी. इसके अलावा पर्दे आदि से घर के अंदर से आउटडोर व्यू को भी शानदार बना सकती हैं.
यह भी पढ़ें: स्टील-एल्युमिनियम छोड़िए और थाम लीजिए इन बर्तनों का साथ, आपकी किचन हो जाएगी पूरी तरह ईको फ्रेंडली