RO waste water: आजकल बहुत सारे घरों में आरओ का इस्तेमाल किया जाता है. आरओ खारे और हार्ड पानी को पीने लायक बनाता है. साथ में गंदे पानी को प्यूरिफाई भी करता है. आरओ एक तरफ साफ पानी को रखता है और दूसरी तरफ गंदे पानी को रखता है. प्यूरिफाइड वॉटर का इस्तेमाल तो लोग कर लेते हैं, लेकिन जो दूसरी तरफ गंदा पानी निकलता है उस पानी का इस्तेमाल भी बहुत सी जगहों में किया जा सकता है. 


आरओ से निकले गंदे पानी का इस्तेमाल घर में कई जगहों पर किया जा सकता है. बहुत से लोग आरओ से निकले पानी को पेड़ों में डालने के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आरओ का पानी पेड़-पौधों में डालना सही है? आइए जानते हैं आरओ से निकला पानी पेड़-पौधों में डालना कितना सही है.


आरओ से निकला पानी पेड़ों में डालना कितना सही है?


आरओ से निकले वेस्ट वाटर को पेड़-पौधों में डाला जा सकता है. आपको बता दें कि आरओ से निकला वेस्ट वाटर पेड़ों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आरओ का  वेस्ट वाटर पेड़-पौधों में डालने से पेड़ों की उम्र लंबी हो जाती है. 


दरअसल, जब आरओ पानी को प्युरिफाइ करता है, तो बहुत सारे पोषक त्तव भी पानी से बाहर कर देता है. ऐसे में आरओ से निकले वेस्ट वॉटर में कई ऐसे पोषक त्तव होते हैं, जो पेड़-पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आरओ के वेस्ट वॉटर में कई मिनरल्स,पोटेशियम,फास्फोरस,नाइट्रोजन,मैग्निशियम और कैल्शियम जैसे त्तव मौजूद होते हैं. ऐसे में आरओ के वेस्ट वॉटर को पेड़ों में डालना फायदेमंद होता है.


इस बात का रखें ध्यान


अगर आप आरओ का वेस्ट वॉटर पेड़ों में डाल रहे हैं तो आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है. आरओ से निकले पानी में थोड़ा नार्मल पानी मिला लें. आरओ से निकले पानी में हाई टीडीएस (total dissolved solids) होता है, जो पेड़ों की मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को प्रभावित कर सकता है. ऐसे में वेस्ट वाटर का इस्तेमाल करने से पहले उसमें थोड़ा नार्मल पानी जरूर मिला लें.


यह भी पढ़ें: आवारा कुत्ते के काटने पर किस तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए?