Home Tips : आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और गर्मी से घर तप रहा है, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, फिर देखें फायदे
गर्मी के दिनों में टॉप फ्लोर पर रहना कई बार काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि ऊपरी मंजिल होने के कारण सूरज की सीधी धूप घर को ज्यादा गर्म कर देती है. आइए जानते हैं इससे कैसे बचें..
![Home Tips : आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और गर्मी से घर तप रहा है, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, फिर देखें फायदे Easy Cooling Tips for Top Floor Residents Home Tips : आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं और गर्मी से घर तप रहा है, तो अपनाएं ये आसान ट्रिक्स, फिर देखें फायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/02/d0f0114ef609dcc89a51ba80f771ce611714657845446247_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गर्मियों में टॉप फ्लोर पर रहने वाले लोगों को अक्सर ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ता है. क्योंकि छत तप रहा होता है और इससे घर के अंदर का तापमान भी बढ़ जाता है. ऐसे में, छत को ठंडा करने के लिए कुछ आसान उपाय अपनाएं जा सकते हैं जिससे घर भी ठंडा रहेगा..
हीट रिफ्लेक्टिव पेंट
छत पर हीट रिफ्लेक्टिव पेंट लगाएं. यह खास पेंट सूरज की तेज किरणों को वापस भेज देता है, जिससे छत की गर्मी कम हो जाती है. इससे आपकी छत ज्यादा देर तक ठंडी रहती है और घर के अंदर की गर्मी भी कम होती है.
वाटरप्रूफिंग
अपनी छत पर मोटी वाटरप्रूफिंग की परत लगाना भी बहुत फायदेमंद है. यह परत बारिश के पानी से छत को बचाने के साथ-साथ गर्मी से भी सुरक्षा देता है. गर्मी के मौसम में यह परत छत को गर्म होने से रोकती है, जिससे आपका घर अंदर से ठंडा बना रहता है.
ग्रीन रूफिंग
अपनी छत पर घास या छोटे पौधे उगाना एक प्राकृतिक और असरदार तरीका है जिससे छत ठंडी रहती है. ये पौधे सूरज की गर्मी को सोख लेते हैं, जिससे छत का तापमान कम होता है और घर के अंदर की हवा भी ताजा बनी रहती है. इस तरीके से न सिर्फ आपका घर ठंडा रहेगा, बल्कि वातावरण भी हरा-भरा और सुखद बना रहेगा.
शेड नेट्स
अगर आपकी छत पर धूप ज्यादा आती है, तो छत पर शेड नेट्स लगाना एक बढ़िया उपाय हो सकता है. ये नेट्स सूरज की सीधी धूप को रोकते हैं, जिससे छत ज्यादा गर्म नहीं होती और ठंडी रहती है. इससे आपकी छत और घर दोनों का तापमान कम हो जाता है और आपको गर्मी में राहत मिलती है.
इंडोर प्लांट्स
अपने घर में कुछ खास पौधे लगाएं जो हवा को साफ करते हैं. ये पौधे न सिर्फ हवा को ताजा रखते हैं, बल्कि घर को भी ठंडा करते हैं. इससे आपका घर साफ और ठंडा बना रहेगा.
क्रॉस वेंटिलेशन
सुबह और शाम के समय जब बाहर ठंडा हो, अपने घर की खिड़कियों को खोल दें ताकि हवा का प्रवाह हो सके. इससे घर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और ठंडी हवा अंदर आएगी.
ये भी पढ़ें :
जन्नत से कम नहीं है ये जगह, जाने का बनाएं प्लान, भगवान राम से जुड़ा है इतिहास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)