कैसे करें सिल्क कपड़ों पर प्रेस, ध्यान रखें इन बातों को कभी नहीं जलेगा और सिकुड़ेगा
सिल्क के कपड़े प्रेस करते समय सावधानी बरतें. नीचे दिए गए टिप्स से, आपके कपड़े कभी नहीं जलेंगे और न ही सिकुड़ेंगे. आइए जानते हैं यहां..
सिल्क के कपड़े हमें खूबसूरत और सहज महसूस कराते हैं।.इन्हें पहनना तो आसान है, पर इनकी सही से देखभाल करना थोड़ा मुश्किल. खासकर जब बात आती है इन्हें प्रेस करने की, तो बहुत संभल के करना पड़ता है. अगर गलती से भी ज्यादा गर्म इस्त्री कर दी, तो कपड़ा जल सकता है या सिकुड़ सकता है. इसलिए, जब भी सिल्क के कपड़े प्रेस करें, कुछ खास बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. ये बातें न सिर्फ कपड़ों को नया बनाए रखती हैं बल्कि उन्हें खराब होने से भी बचाती हैं. चलिए देखते हैं कि सिल्क के कपड़ों को प्रेस करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
एल्यूमिनियम फॉइल पेपर
अगर आपको सिल्क के कपड़े प्रेस करने हों, तो एल्यूमिनियम फॉइल का इस्तेमाल करें. एल्यूमिनियम फॉइल जल्दी नहीं जलती, इसलिए ये आपके सिल्क के कपड़ों को बचा सकती है. बस जहां प्रेस करना हो, वहां फॉइल रख दें और उसके ऊपर से इस्त्री करें. इससे कपड़ा सीधा और सुंदर हो जाएगा, बिना किसी नुकसान के. यह तरीका सिल्क की साड़ियों और सूट्स के लिए बहुत अच्छा है. इससे आपके कपड़े नए जैसे बने रहेंगे और उन पर दाग धब्बे या जलने की निशानी भी नहीं आएगी.
कपड़े को उल्टा करें
जब भी आप सिल्क जैसे नाजुक कपड़े प्रेस करें, तो एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण ट्रिक अपनाएं. कपड़े को उल्टा करके प्रेस करें. इससे क्या होगा, ना तो आपके कपड़े पर इस्त्री के निशान पड़ेंगे और ना ही वो जलेंगे. इस सिंपल टिप से आपके कपड़े लंबे समय तक नए जैसे बने रहें
स्टीम का इस्तेमाल करें
कुछ सिल्क कपड़े स्टीम आयरन का सहन कर सकते हैं. अगर आपके आयरन में स्टीम की सुविधा है, तो इसका इस्तेमाल करके कपड़ों को आसानी से और बिना नुकसान पहुंचाए प्रेस किया जा सकता है.
पेपर की मदद से
अपने सिल्क के कपड़ों को प्रेस करते समय उनकी चमक और रंग को बचाने के लिए आप एक आसान ट्रिक आजमा सकते हैं. पहले, दो साधारण कागज के टुकड़े लें और उन्हें सिल्क के कपड़े पर रख दें. फिर, इन कागजों के ऊपर से आयरन करें. इससे आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे और उनकी चमक भी बनी रहेगी.
कॉटन कपड़े की मदद से
एक और तरीका है, जिससे आप अपने सिल्क के कपड़ों को जलने से बचा सकते हैं. इसके लिए, आप कोई दूसरे प्रकार का कपड़ा, जैसे कॉटन, लें और उसे सिल्क के कपड़े के ऊपर रख दें. फिर इस कॉटन कपड़े के ऊपर से आयरन करें कॉटन का कपड़ा सिल्क को सीधे गर्मी से बचाएगा और आपके सिल्क के कपड़े अच्छे से प्रेस हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
World Kidney Day: मरीज की किडनी से निकली 418 पथरी, इन कारणों से किडनी में हो जाती है स्टोन...जानें