बेड के नीचे ऐसे करें फ्लोर की सफाई, बिना बेड को हटाए ऐसे फ्लोर हो जाएगा साफ?
Floor cleaning tips: बेड के नीचे के फर्श की सफाई करना थोड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन कुछ तरीकों से आप बेड के नीचे की सफाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं बेड के नीचे की सफाई कैसे की जाती है.
How to clean floor under bed: घर के कुछ हिस्से ऐसे होते हैं, जहां रोज रोज सफाई करना बहुत मुश्किल होता है. इन्हीं जगहों में से एक जगह है बेड के नीचे की जगह. रोजाना बेड के आसपास के फर्श की सफाई तो बड़ी आसानी से हो जाती है लेकिन बेड के नीचे के फर्श की सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है. अब रोज रोज तो बेड को हटाकर फर्श की सफाई करी नहीं जा सकती है. ऐसे में कुछ तरीकों से आप बेड के नीचे की सफाई बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं.
बेड के नीचे की गंदगी को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
झाडू में बांधे लंबी डंडी
बेड के नीचे अगर झाड़ू से सफाई करी जाती है तो झाड़ू सिर्फ बेड के आधे हिस्से तक ही पहुंचती है. ऐसे में झाडू को लंबा करने के लिए आप झाड़ू में एक लंबी डंडी बांध लीजिए. इससे बहुत ही आसानी से झाड़ू बेड के कोनो तक भी पहुंच जाएगी.
वैक्यूम क्लीनर का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. वैक्यूम क्लीनर की नली को लंबा करने के लिए आप एक लंबे पाइप का इस्तेमाल करें, जिससे कोने तक वैक्यूम क्लीनर आसानी से सफाई कर सकें.
फ्लोर को करें ऐसे साफ
बेड के नीचे के फ्लोर को साफ करने के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में गर्म पानी लें. गर्म पानी में थोड़ा सा लिक्विड सोप या डिटर्जेंट डालें. साथ में थोड़ा सा विनेगर भी गर्म पानी में डालें. इस मिश्रण से फर्श को साफ करने से गंदगी के साथ साथ बदबू भी निकल जाएगी. फर्श को साफ करने के लिए पोछे के कपड़े को एक लंबे डंडे पर लपेट लें. इसे पानी में भिगोकर बेड के नीचे की सफाई करें.