बरसात का मौसम हर किसी को पसंद होता है, लेकिन यह अपने साथ कई सारी समस्या लेकर आता है. वही बात करें घरों की तो बरसात के मौसम में सीलन की समस्या बहुत अधिक बढ़ जाती है, जिससे अधिकतर लोग परेशान रहते हैं. यही नहीं सीलन की वजह से घर की खूबसूरती पर भी असर पड़ने लगता है और पूरा कमरा बेकार दिखाई देता है.
इससे बचने के लिए लोग काफी कोशिश करते हैं. लेकिन फिर भी वे सीलन से छुटकारा नहीं पा पाते हैं. ऐसे में बरसात का मौसम आने से पहले ही आपको सीलन से बचने के उपाय कर लेना चाहिए. नहीं तो पूरे घर का लुक खराब होने लगता है. ऐसे में आप कुछ तरीके अपना सकते हैं, जिससे सीलन को रोका जा सकता है. वैसे तो वाटरप्रूफिंग के दो तरीके होते हैं.
इंटीग्रल वाटरप्रूफिंग
आप इन दोनों को आजमा सकते हैं और सीलन से छुटकारा पा सकते हैं. सबसे पहला तरीका होता है, इंटीग्रल वॉटरप्रूफिंग इस वाटरप्रूफिंग के दौरान कंपाउंड को सीमेंट में मिलाकर इसका इस्तेमाल दरारों को भरने और प्लास्टर करने के लिए किया जाता है. यह एक बहुत अच्छा तरीका है, जिसकी मदद से आप सीलन से बच सकते हैं और अपने घर को खूबसूरत बना सकते हैं. इसकी मदद से आपको बार-बार परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह एक बार में पूरी बरसात खत्म होने तक काम करेगा.
बैरियर वाटरप्रूफिंग
इसके अलावा आप बैरियर वाटरप्रूफिंग भी करवा सकते हैं. इसकी मदद से आप कंपाउंड का सीधे दीवारों पर पेंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप जरूरत के हिसाब से करें. वाटर प्रूफिंग करने का सही समय शुष्क मौसम होता है, क्योंकि बारिश के मौसम में वाटर प्रूफिंग करने से सीलेंट ठीक से नहीं सुख पाता है और इससे ठीक से काम भी नहीं बन पाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
वॉटरप्रूफ करते वक्त किसी अनुभवी को यह काम सौंपे. क्योंकि इसे करने के लिए किसी अच्छे और योग्य काम करने वालों की जरूरत होती है. वाटरप्रूफिंग के काम पर आप वारंटी लेना ना भूलें इससे अगर आगे चलकर कोई समस्या आती है, तो आप वापस उस इंसान से बात कर दोबारा अपना काम करवा सकते हैं. ध्यान रहे आपको रोजाना बरसात के मौसम में दीवारों को चेक करना चाहिए.
अगर आपको दिखाई दे रहा है की सीलन से जुड़ी कोई समस्या है, तो इस पर तुरंत एक्शन ले और इसे ठीक करवाएं नहीं तो यह सीलन की समस्या बढ़ती चली जाएगी और इससे आपके घर को नुकसान पहुंच सकता है. आप इन दोनों वाटरप्रूफिंग के तरीके से सीलन से छुटकारा पा सकते हैं और अपने घर को वापस खूबसूरत बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: How to make Poori: बिना बेलन भी बना सकते हैं पूड़ी, यह तरीका तो उड़ा देगा आपके होश