सिर्फ 3 हजार में बदल जाएगा घर का लुक, मेहमान भी कहेंगे काफी पैसा खर्च कर दिया
Home Makeover Tips: अगर आपका बजट कम हैं और आप अपने घर का मेकओवर करना चाहते हैं तो कम बजट में इस तरह दें अपने घर को नया और शानदार लुक.
Tips For Home Makeover: घर हर इंसान का कंफर्ट जोन होता है. ऐसे में अपने घर को खूबसूरत और शानदार लुक देना कौन नहीं चाहता. अगर घर का लुक अच्छा होगा तो आपका मूड भी अच्छा रहेगा. बहुत लोग अपने घर के लुक को बदलना चाहते हैं, लेकिन हर बार अपने बजट को देखकर पीछे हट जाते हैं. ऐसी स्थिति में अगर आप भी अपने बजट को लेकर अपने घर का मेकओवर नहीं कर पा रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह कम पैसों में आप अपने घर को एक नया और शानदार लुक दे सकते हैं.
आइए जानते हैं किस तरह कम बजट में घर का मेकओवर कर सकते हैं.
दीवार पर लगे निशान को इस तरह करें ठीक
अगर घर में छोटे बच्चे होते हैं तो दीवार तो गंदी होती ही हैं. दीवार पर लगे निशानों को छुपाने के लिए आप वॉल हैंगिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिस भी जगह से दीवार गंदी या बेकार हो रही हो उस जगह आप कोई भी शो पीस टांग सकते हैं. इससे गंदी दीवार भी ढ़क जाएगी साथ में दीवार देखने में भी अच्छी लगेगी.
पर्दों को बदलें
पर्दे घर के मेकओवर के लिए बहुत जरूरी होते हैं.दरवाजों और खिड़कियों के पर्दे बदलकर भी आप अपने घर को नया लुक दे सकते हैं. अगर घर की दीवारों पर लाइट कलर हो रहा है, तो आप डार्क रंग के पर्दे ही लगाएं और अगर आपके घर की दीवार डार्क रंग की है तो लाइट रंग के पर्दे लगाएं.
फर्नीचर को इस तरह बनाए परफेक्ट
घर के फर्नीचर खराब होने पर जरूरी नहीं कि आप नया फर्नीचर ही खरीदें. अपने बजट को देखते हुए आप पुराने फर्नीचर को ही रिपेयर या पेंट करवाकर नए जैसा बना सकते हैं. इसके अलावा सोफे, फ्रिज के कवर को बदल सकते है.
इस तरह करें घर की सजावट
दीवारों पर फोटो फ्रेम, पेंटिंग लगाएं. टेबल पर फ्लावर पॉट रखें. घर के मेन गेट को सजाने के लिए आप मिट्टी से बने पॉट का इस्तेमाल कर सकते हैं. सोफो के साइड में बड़े फ्लावर पॉट्स रखें.
यह भी पढ़ें: अगर घर में किसी भी लोहे के आइटम पर लग जाए जंग तो ऐसे करें साफ, फिर से नए जैसे हो जाएंगे